Move to Jagran APP

West Bengal: हीरानंदानी समूह बंगाल में करेगा 8,500 करोड़ रुपये निवेश

हीरानंदानी समूह ने कहा कि वह बंगाल में औद्योगिक और डेटा सेंटर पार्क परियोजनाओं के विकास में करीब 8500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। हीरानंदानी समूह और उसके ग्राहकों का (इन परियोजनाओं पर) कुल निवेश 10000 करोड़ रुपये पार कर जाने का अनुमान है।

By PRITI JHAEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 09:50 AM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2021 09:54 AM (IST)
West Bengal: हीरानंदानी समूह बंगाल में करेगा 8,500 करोड़ रुपये निवेश
हीरानंदानी समूह ने कहा कि वह बंगाल में औद्योगिक और डेटा सेंटर पार्क परियोजनाओं के विकास में निवेश करेगी।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। मुंबई के हीरानंदानी समूह ने कहा कि वह बंगाल में औद्योगिक और डेटा सेंटर पार्क परियोजनाओं के विकास में करीब 8,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समूह ने बंगाल सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत समूह उस इलाके में कुछ लॉजिस्टिक और हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क स्थापित करेगा।

loksabha election banner

समूह ने लॉजिस्टिक और हाइपरस्केल डेटा सेंटर पार्क स्थापित करने के लिए कोलकाता के उत्तरपाड़ा में 100 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। ये पार्क समूह की कंपनियां ग्रीन बेस और योटा स्थापित करेंगी। बयान के अनुसार, हीरानंदानी समूह और उसके ग्राहकों का (इन परियोजनाओं पर) कुल निवेश 10,000 करोड़ रुपये पार कर जाने का अनुमान है। 

हाथी दांत के साथ छह गिरफ्तार

हाथी दांत के साथ बैकुंठपुर वन विभाग के सालुगाड़ा रेंज की टीम ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में से एक इंडियन रिजर्व बटालियन आईआरबी का जवान बताया जा रहा है। सभी आरोपित पड़ोसी राज्य सिक्किम के रहने वाले हैं। आरोपितों को सोमवार जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर दिया गया है। मामले की छानबीन और गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्त में लेने के लिए वन विभाग ने रिमाड की गुहार अदालत से लगाई है। गुप्त सूचना के आधार पर सालुगाड़ा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बैकुंठपुर वन विभाग के एडीएफओ जयंत मंडल की अनुमति लेकर बीते रविवार की रात डुआर्स के उदलाबाड़ी इलाके में घात लगाया।

सूचना के मुताबिक सिक्किम नंबर की दो गाड़ी उदलाबाड़ी के एक होटल पर रुकी। मौका देखकर रेंजर संजय दत्त की टीम ने सभी को धर दबोचा। इनके पास से हाथी का दात बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बरामद हाथी दात की लंबाई 41 सेंटीमीटर और गोलाई 17 सेंटीमीटर है। हाथी दांत का कुल वजन 1.019 किलोग्राम है। बरामद हाथी दांत को जब्त करने के साथ सालुगाड़ा रेंज ने आरोपितों का दोनों वाहन भी जब्त किया है। आरोपितों के नाम गंधुप लेप्चा (30), धन बहादुर प्रधान (38), रोहित तमाग (49), दावा शेरपा (39), गणेश छेत्री (27) और सैमसन लेप्चा (28) बताया गया है। आरोपितों में शामिल सिक्किम के नामची स्थित कोलथाग गाव निवासी गणेश छेत्री इंडियन रिजर्व बटालियन का कास्टेबल बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गंधुप लेप्चा और सैमसन लेप्चा सिक्किम के गेजिंग स्थित सोमबाड़ी के दरामदिन, रोहित अरिथाग, दावा शेरपा नामची के जोड़ेबाड़ी और धन बहादुर प्रधान ईस्ट सिक्किम के दंग-दंग का निवासी बताया गया है। वन विभाग के मुताबिक आरोपित इंडियन रिजर्व बटालियन का जवान गणेश छेत्री ही बहुमूल्य वन्यजीव देहावशेष तस्करी गिरोह का सरगना है। इसके पहले भी वह कई वन्यजीव के देहावशेषों की तस्करी कर चुका है। बरामद हाथी दात पड़ोसी राज्य असम से लाया गया है। दात के लिए असम के जंगलों में एक हाथी की हत्या किए जाने की संभावना वन विभाग को है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.