Move to Jagran APP

सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद साइबर सेल पहुंची एक और युवती, दर्ज कराई शिकायत

एक और युवती ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल में इसे लेकर दर्ज कराई शिकायत पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने भी इस तरह के मामलों पर जताई है गहरी चिंता

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 10 Aug 2020 01:00 PM (IST)Updated: Mon, 10 Aug 2020 04:35 PM (IST)
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद साइबर सेल पहुंची एक और युवती, दर्ज कराई शिकायत
सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद साइबर सेल पहुंची एक और युवती, दर्ज कराई शिकायत

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद से सोशल मीडिया पर बंगाली बालाओं पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक और युवती ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा इलाके की रहने वाली इस युवती ने कहा कि रिया चक्रवर्ती से उन्हें जोड़कर अशालीन मंतव्य किए जा रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने भी इस तरह के मामलों पर गहरी चिंता जताई है। तृणमूल कांग्रेस सांसद व बांग्ला फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री नुसरत जहां ने बंगाली बालाओं के बारे में अश्लील टिप्पणी करने वालों को कड़ा जवाब दिया था।

नेटीजंस का एक वर्ग सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए सीधे तौर पर बंगाली बालाओं को जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहुत सी बंगाली बालाओं ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अनजान लोगों द्वारा उन्हें पिछले कई दिनों से ट्रोल किएजाने की शिकायत की है ।महिला आयोग के पास भी ऐसे कई शिकायती ईमेल आए हैं, जिन्हें आयोग की चेयरपर्सन लीला बंद्योपाध्याय ने साइबर सेल को अग्रसारित कर दिया है।

तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने बंगाली लड़कियों को ट्रोल करने वालों को कड़ा जवाब दिया था।एक नेटीजन ने कहा था कि रिया ने बंगाल और बंगालियों को मशहूर कर दिया है। इसके जवाब में नुसरत ने कहा था-''अगर आप अभी-अभी धरती पर टपकी हैं तो बता दूं कि बंगाल हमेशा से ही अपनी समृद्ध कला और विरासत के लिए प्रसिद्ध रहा है। पूरी दुनिया राय और टैगोर को अच्छी तरह से जानती हैं। अब तुम्हें भी थोड़ी प्रसिद्धि मिल जाएगी।'

नुसरत ने आगे कहा था-' मैं कानून व मानवता के खिलाफ किसी का समर्थन नहीं करतीं। निश्चित रूप से प्रशासन अपना काम कर रहा है और हकीकत जल्द सबके सामने आएगी। मैं निश्चित रूप से ऐसे किसी भी व्यक्ति या ऐसी किसी भी चीज का समर्थन नहीं करतीं, जो हमारी संस्कृति की गरिमा को धूमिल करते हैं। हम बंगाली लड़कियां सब जगह हैं। खाना भी पका रही हैं और पूरी दुनिया को भी जीत रही हैं। अपने एजेंडे के लिए एक समुदाय को बदनाम करना बंद कीजिए।' 

Sushant Singh Rajput Case: शिवसेना के नेता Sanjay Raut का बड़ा बयान, पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे Sushant – Watch Video


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.