Move to Jagran APP

विदेश मंत्रलय ने राज्य के सभी जिलों में पासपोर्ट केंद्र खोलने का दिया तोहफा

केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लोगों को देते हुए राज्य में 20 और स्थानों पर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोलने का निर्णय लिया है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 10:59 AM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 11:03 AM (IST)
विदेश मंत्रलय ने राज्य के सभी जिलों में पासपोर्ट केंद्र खोलने का दिया तोहफा
विदेश मंत्रलय ने राज्य के सभी जिलों में पासपोर्ट केंद्र खोलने का दिया तोहफा

कोलकाता, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लोगों को देते हुए राज्य में 20 और स्थानों पर पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोलने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्रलय के इस फैसले के बाद अब जल्द ही राज्य के सभी जिलों में पासपोर्ट केंद्र खुलने का सपना साकार हो जाएगा।

loksabha election banner

कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी बिभूति भूषण कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चौथे चरण में बंगाल के जिन 20 स्थानों पर पीओपीएसके खुलेंगे उसमें- हावड़ा, उलबेड़िया, दमदम, यादवपुर, श्रीरामपुर, आरामबाग, बनगांव, बांकुड़ा, बारासात, बसीरहाट, जलपाईगुड़ी, विष्णुपुर, बोलपुर, कूचबिहार, घाटाल, जंगलपुर, झाड़ग्राम, कांथी, पुरुलिया व तमलुक शामिल हैं।

यहां के मुख्य डाकघरों में पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस 20 नए केंद्र खुलने के बाद बंगाल में पीओपीएसके की संख्या बढ़कर 36 हो जाएगी। वर्तमान में यहां आठ पीओपीएसके खुल चुके हैं जिसमें- आसनसोल, रायगंज, बीडन स्ट्रीट, कृष्णनगर, बर्धमान, बैरकपुर, मालदा व चुंचुड़ा शामिल है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर में 27 सितंबर व बालुरघाट में 6 अक्टूबर को पीओपीएसके का उद्घाटन होगा। इसके अलावा दार्जिलिंग व डायमंड हार्बर में भी पीओपीएसके बनकर तैयार है। कभी भी इसका उद्घाटन हो सकता है।

इसके अतिरिक्त अलीपुरद्वार, रामपुरहाट व रानाघाट में भी जल्द ही पीओपीएसके खुलेगा। ये सभी तीसरे चरण के ही हैं। कोलकाता से इस साल अब तक 4.28 लाख पासपोर्ट जारी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत सभी केंद्रों पर इस साल 1 जनवरी से अब तक पासपोर्ट के कुल 4 लाख 63 हजार 857 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 4 लाख 28 हजार 445 पासपोर्ट जारी भी किए जा चुके हैं।

बाकी बचे आवेदन प्रोसेस में है। पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट मिलने में देरी या आवेदन में त्रुटि आदि कारणों से बाकी आवेदन लंबित हैं। उन्होंने बताया कि कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत सभी पासपोर्ट केंद्रों पर वर्तमान में प्रतिदिन 4200 आवेदकों को अप्वाइंटमेंट दिया जा रहा है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि कुछ माह पूर्व सिलीगुड़ी में खुले पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) में पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों की भारी मांग को देखते हुए अब रोजाना अप्वाइंटमेंट देने की संख्या बढ़ाकर 300 कर दिया गया है। इसके बाद अब आवेदकों को 3-4 दिन में ही अप्वाइंटमेंट मिल जा रहा है।

पहले इस केंद्र से पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर दो-दो महीने बाद तक का अप्वाइंटमेंट का डेट मिलता था। वहीं, संख्या बढ़ाने के बाद लोगों को काफी सुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही कोलकाता की तरह सिलीगुड़ी में भी पासपोर्ट के लिए आवेदन करने पर अगले दिन ही अप्वाइंटमेंट मिलने लगेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोलकाता के बीडन स्ट्रीट पीओपीएसके पहले कैंप मोड में काम कर रहा था जो अब ऑनलाइन पीएसके मोड में काम करने लगा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.