Move to Jagran APP

विधायकों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का भत्ता बढ़ा

राज्य सचिवालय नवान्न में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें तत्परता से काम में लगने के साथ ही प्रत्येक दिन समय निर्धारित कर स्थानीय लोगों से दो घंटे जनसंपर्क करने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 23 Jul 2019 04:00 AM (IST)Updated: Tue, 23 Jul 2019 06:39 AM (IST)
विधायकों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का भत्ता बढ़ा
विधायकों के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का भत्ता बढ़ा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : राज्य सचिवालय नवान्न में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 जिलों के त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें तत्परता से काम में लगने के साथ ही प्रत्येक दिन समय निर्धारित कर स्थानीय लोगों से दो घंटे जनसंपर्क करने का निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बैठक में राज्य के तमाम जिलों से आए कुल 800 सदस्य शामिल हुए। बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों का भत्ता बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में करीब 60 हजार निर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत सदस्य हैं, जिनके भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। ग्राम पंचायत सदस्यों के मासिक भत्ते को 1,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। वहीं पंचायत समिति के सदस्यों का भत्ता 1,500 से बढ़ाकर 3,500 और जिला परिषद के सदस्यों का भत्ता अब 1,500 से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के पदाधिकारियों के भत्ते में भी वृद्धि की गई है। सदस्यों के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही पंचायत समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष व ग्राम पंचायत के प्रधान, उप प्रधान और अन्य पदाधिकारियों का समान रूप से भत्ता बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत समिति के पदाधिकारी व सदस्य विभिन्न कार्य में लगे रहते हैं, बावजूद इसके उन्हें कुछ खास हासिल नहीं होता है। इन सभी पहलुओं को देखते सरकार ने मासिक भत्ता वृद्धि का निर्णय लिया है। इससे पहले साल 2017 में भत्ता वृद्धि की घोषणा की गई थी, लेकिन अब उस राशि में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि इस भत्ता वृद्धि से राज्य सरकार पर लगभग 220 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। -----------------

loksabha election banner

जिला परिषद संख्या वर्तमान भत्ता प्रस्तावित भत्ता

अध्यक्ष 21 6000 9000

उपाध्यक्ष 21 5000 8000

कार्यकारी अध्यक्ष 189 4000 7000

अध्यक्षा - उपाध्यक्षा 21-21 4000-2000 7000

सदस्य 825 1500 5000 -----------------

पंचायत समिति संख्या वर्तमान भत्ता प्रस्तावित भत्ता

अध्यक्ष 342 3500 6000

उपाध्यक्ष 342 3000 5500

कार्यकारी अध्यक्ष 3078 2500 5000

सदस्य 9217 1500 3500 ----------------- ग्राम पंचायत संख्या वर्तमान भत्ता प्रस्तावित भत्ता

प्रधान 3341 3000 5000

उपप्रधान 3341 2000 4000

उप समिति संचालक 13364 1800 3800

सदस्य 48649 1500 3000

-----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.