Move to Jagran APP

दस घंटे बंद रहेगा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग

-दपूरे के उलूबेरिया में लेवल क्रासिंग पर चलेगा रोड ओवर ब्रिज का कार्य -12 मेल/एक्सप्रेस और 3

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Jul 2019 08:40 PM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 06:38 AM (IST)
दस घंटे बंद रहेगा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग
दस घंटे बंद रहेगा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग

-दपूरे के उलूबेरिया में लेवल क्रासिंग पर चलेगा रोड ओवर ब्रिज का कार्य

loksabha election banner

-12 मेल/एक्सप्रेस और 32 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद, 5 ट्रेनों को होगा मार्ग परिवर्तित

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन में उलूबेरिया स्टेशन के पास लेवल क्रासिंग 28 पर निर्माणाधीन रोड ओवर ब्रिज के दस मीटर के हिस्से को जोड़ने का काम चलेगा। इसके लिए 6 जुलाई की रात 10.30 बजे से 7 जुलाई सुबह 8.30 बजे तक (10 घंटे) ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक रहेगा। इसके चलते 12 मेल/एक्सप्रेस और 32 लोकल ट्रेनों को रद रखा जाएगा। ट्रेनों को उक्त ब्रिज का निर्माण राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग और रेलवे द्वारा किया जा रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार कार्य के चलते 5 जुलाई को 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, 6 जुलाई को 18628 राची-हावड़ा एक्सप्रेस तथा 58002 पुरी-सांतरागाछी पैसेंजर, 7 जुलाई को 18627 हावड़ा-राची एक्सप्रेस,12847/12848 हावड़ा-दीघा-हावड़ा सुपर एसी एक्सप्रेस, 12663 हावड़ा-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस, 22897/22898 हावड़ा-दीघा-हावड़ा कंडारी एक्सप्रेस, 58001 हावड़ा-पुरी पैसेंजर तथा 58015/58016 हावड़ा-आद्रा-हावड़ा पेसेंजर रद रहेंगी। इसके अलावा 6 जुलाई को 38455 हावड़ा-पांसकुड़ा लोकल, 38321 हावड़ा-मेचेदा, 38725 हावड़ा-खड़गपुर तथा 38830 मेदिनीपुर-हावड़ा लोकल को रद रखा जाएगा। जबकि 7 जुलाई को 38801 हावड़ा-मेदिनीपुर लोकल, 38701 हावड़ा-खड़गपुर,38703 हावड़ा-खड़गपुर, 38803 हावड़ा-मेदिनीपुर, 38705 हावड़ा-खड़गपुर, 38805 हावड़ा-मेदिनीपुर, 38301 सांतरागाछी-मेचेदा, 38051 पांसकुड़ा-हल्दिया-हावड़ा, 38405 हावड़ा-पांसकुड़ा, 38303 हावड़ा-मेचेदा, 38411 हावड़ा-पांसकुड़ा, 38105 हावड़ा -उलूबेरिया,38305 शालीमार-मेचेदा, 38302 मेचेदा-हावड़ा,

38402 पांसकुड़ा-हावड़ा, 38304 मेचेदा-हावड़ा, 38702 खड़गपुर-हावड़ा, 38306 मेचेदा-हावड़ा, 38408 पांसकुड़ा-हावड़ा, 38704 खड़गपुर-हावड़ा, 38802 मेदिनीपुर-हावड़ा, 38308 मेचेदा-हावड़ा, 38804 मेदिनीपुर-हावड़ा, 38706 खड़गपुर-हावड़ा, 38414 पांसकुड़ा-हावड़ा, 38310 मेचेदा-हावड़ा, 38202 बागनान-हावड़ा तथा 38106 उलूबेरिया-हावड़ा लोकल भी रद रहेंगी। इसके अलावा 58012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा पैसेंजर, 12828/12827 पुरुलिया-हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस तथा 58004/58003 भद्रक-हावड़ा पैसेंजर की सेवा को बीच रास्ते समाप्त कर दिया जाएगा। कार्य अवधि के दौरान पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा जिसके तहत 22502 न्यू तिनसुकिया-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस को आसनसोल-आद्रा-मेदिनीपुर-खड़गपुर, 22202 पुरी-सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस को हिजली-मेदिनीपुर-आद्रा-आसनसोल, 12101 एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस तथा 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस को टाटानगर-चाडिल्ली-जयचंदपहाड़-आसनसोल, 15643 पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस को वाया खड़गपुर-मेदिनीपुर-आसनसोल के रास्ते चलाया जाएगा। 6 ट्रेनों को बीच रास्ते कुछ समय के लिए रोका जाएगा। जबकि 12 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.