Move to Jagran APP

शिल्पांचल में शान से लहराया तिरंगा

आसनसोल : गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों

By JagranEdited By: Published: Sun, 27 Jan 2019 06:25 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 06:25 PM (IST)
शिल्पांचल में शान से लहराया तिरंगा
शिल्पांचल में शान से लहराया तिरंगा

आसनसोल : गणतंत्र दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहाराया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला प्रशासन की ओर से दिल्ली के राजपथ की तर्ज पर आसनसोल स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित किया गया। यहां जिलाधिकारी शशांक सेठी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद परेड का निरीक्षण एडीसीपी सेंट्रल सायक दास के साथ किया। विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड तथा संस्थानों में टैब्लो(प्रचार रथ) का प्रदर्शन किया। आसनसोल नगरनिगम के टैब्लो को प्रथम पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर एडीएम खुर्शीद अली कादरी, प्रशांत मंडल, अ¨रदम राय, कस्तूरी विश्वास, एसडीओ सदर प्रलय राय चौधरी, आसनसोल चैंबर के नरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे। आसनसोल नगरनिगम मुख्यालय में मेयर जितेन्द्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया। यहां अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल, एमआइसी पूर्णशशि राय, पार्षद दीपक साव, वसीम उल हक मौजूद थे। आर्य समाज के तीन स्कूलों डीएवी हायर सेकेंडरी, दयानंद विद्यालय तथा आर्य कन्या स्कूल समेत विभिन्न स्थानों पर राज्य के श्रम, कानून एवं पीएचई मंत्री मलय घटक ने ध्वजारोहण किया। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने ध्वजारोहण किया। जिला टीएमसी कार्यालय में जिलाध्यक्ष वी. शिवदासन दासू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इंदिरा कालोनी में एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने तिरंगा फहराया। शहीद संजीत कुमार को श्रद्धांजलि दी। मौके पर पार्षद बच्चू राय चौधरी, निलेश कुमार, संजय यादव, पिन्टू चौधरी, दीपक शर्मा, विकास झा, पंकज झा थे। आल इंडिया हयुमैन राइटस की ओर से बुंबा मुखर्जी ने ध्वजारोहण किया। बीएनआर क्लब, टीएमसी कार्यालय, सिटी बस स्टैंड में जिला महासचिव अभिजीत घटक ने ध्वजारोहण किया। सुधा देवी ने आरएल पैलेस समेत विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

loksabha election banner

आसनसोल रेल मंडल का मुख्य समारोह लोको ग्राउंड में हुआ डीआरएम पीके मिश्रा ने यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आरपीएफ कंटीनजेंट, भारत स्काउट एंड गाइड्स के कार्यकर्ताओं तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। स्काउट एंड गाइड्स, डिविजनल कल्चरल एसोसियेशन तथा पूर्व रेलवे स्कूलों के बच्चों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एडीआरएम आरके बरनवाल, एमके मीणा, एस चक्रवर्ती, ए केसरवानी, एमके मिश्रा, श्री मनीष, एके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। चिरेका में महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यहां चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा सुनीता मिश्रा उपस्थित थी। इस अवसर पर रंगारंग परेड प्रस्तुत किया गया। जीएम श्री मिश्रा ने कहा कि वित्त वर्ष में दिसम्बर 2018 तक, चिरेका 265 रेलइंजन उत्पादन करने में सक्षम रहा है।

बर्नपुर: बर्नपुर में इंटक कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष गौरी शंकर ¨सह, हरजीत ¨सह, बस स्टैंड हाकर्स यूनियन में विधायक तापस बनर्जी, अमित घोष, बस यूनियन में एमआईसी अभिजीत घटक, मो. समीर, श्यामा प्रसाद स्मारक लाइब्रेरी व दीन दयाल उपाध्याय स्मारक कार्यालय में भाजपा नेता पवन कुमार ¨सह, सेनिटरी कार्यालय के समीप आईएनटीटीयूसी की और से उत्पल सेन ने तिरंगा फहराया। आद्रा रेलमंडल के सेरसा स्टेडियम में डीआरएम शरद कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड कमांडर एके ¨सह की अगुवाई में मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। श्री श्रीवास्तव ने मंडल की उपलब्धियों, यात्री सुविधाओं, कर्मचारी सुविधाओं की भी चर्चा की।

बराकर: गणतंत्र दिवस पर विधायक उज्जवल चटर्जी ने बेगुनिया बाजार, पार्षद राधा ¨सह व खालिद खान ने पार्टी कार्यालय के समक्ष झंडा फहराया। बेगुनिया में टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, पार्षद अजित बाउरी, पूर्व पार्षद पप्पू ¨सह, सजल घोष, सुमिता घोष, तोनु मुखर्जी, मुसैन खान, ललन ¨सह, हेपपी ¨सह, अभिषेक ¨सह समेत अन्य उपस्थित थे।

जामुड़िया : जामुडिया बोरो कार्यालय में बोरो चेयरमैन शेख शानदार ,तृकां ब्लॉक एक कार्यालय में साधन राय, ब्लाक दो मे मुकुल बनर्जी, ¨हदी हाई स्कूल में रोहित अग्रवाल, परसिया हिन्दी हाई स्कूल मे पूर्व पंस उपाध्यक्ष उदिप ¨सह, विवेकानंद युवा संघ में सचिव राजेश शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच में संदीप खेतान, बालिका विद्यालय में शांति वर्मा, श्रीपुर राणा हाई स्कूल में ओमप्रकाश रॉय, जामुडिया थाना मे प्रभारी पार्थो घोष, केन्दा फाडी में प्रभारी परिमल विश्वास,न्यू केन्दा पैच ओसीपी मे मैनेजर रोशन हक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

रेलपार: रेलपार में आसनसोल नार्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में अध्यक्ष मंदीप ¨सह व सचिव मनोज भास्कर, बोरो तीन में बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, पार्षद हाजी नसीम अंसारी ने तृकां कार्यालय, कसाई मोहल्ला तृकां कार्यालय में पार्षद वशीमुल हक़ केंद्रीय विद्यालय में ¨प्रसिपल राजेश कुमार, अमरनाथ चटर्जी ने

पॉलिटेक्निक कॉलेज, रेलपार रि•ार्व कम्पनी में सीनियर सुरक्षा आयुक्त डाक्टर एएन झा ने ध्वजारोहण किया।

जेकेनगर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आनंद क्लब बेलियाबथान एवं नवयुवक संघ मोर्डन सातग्राम कोलियरी में चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। यहां क्लब के अध्यक्ष अजित महतो , सचिव मनोज ¨सह , रामायण कोयरी , गिरिराज बर्मन , कृष्णा यादव , उपेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे ।

रानीगंज : रानीगंज में बोरो कार्यालय पर चेयर पर्सन संगीता सारडा, ब्लॉक तृकां अध्यक्ष आलोक बोस ने एनएस बोस मोड़ पर, रानीगंज थाना में प्रभारी सुब्रत घोष, दक्षिण पल्ली उत्सव कमेटी एवं सुभाष स्वदेश भावना ने रानीगंज को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गोपाल आचार्य ने झंडा फहराया।

ज्ञान भारती स्कूल में चेयरमैन श्रवण तोदी व उज्जवल पातेसरिया ने झंडोत्तोलन किया। पूर्व विधायक सोहराब अली ने विधायक कार्यालय, ईस्ट कॉलेज पाड़ा में पार्षद सीमा ¨सह ने झंडा फहराया। फ्रेंड्स क्लब ने 200 बच्चों को मिठाइयां बांटी, संस्था के अध्यक्ष शरद जगनानी महेंद्र बगड़िया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। रानीगंज के आईसीए कार्यालय में सीए महेश कालोटिया, वार्ड 38 तृकां कार्यालय में पार्षद कंचन तिवारी ने झंडा फहराया।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भलोटिया ने जरूरतमंदों में अनाज बांटा।यहां थाना प्रभारी सुब्रत घोष, पार्षद सीके रेशमा आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.