Move to Jagran APP

गहन व वैचारिक अध्ययन ही यांत्रिकी की मूल अवधारणा

दुर्गापुर : सीएसआइआर-सीएमईआरआइ दुर्गापुर द्वारा नेशनल वर्कशॉप ऑन शॉक एंड ब्लास्ट वेव रिसर्च इन इंडिय

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Oct 2017 12:18 AM (IST)Updated: Fri, 13 Oct 2017 12:18 AM (IST)
गहन व वैचारिक अध्ययन ही यांत्रिकी की मूल अवधारणा
गहन व वैचारिक अध्ययन ही यांत्रिकी की मूल अवधारणा

दुर्गापुर : सीएसआइआर-सीएमईआरआइ दुर्गापुर द्वारा नेशनल वर्कशॉप ऑन शॉक एंड ब्लास्ट वेव रिसर्च इन इंडिया 2017 विषयक दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सीएसआइआर सीएमईआरआइ दुर्गापुर के निदेशक डॉ. हरीश हिरानी और एआरएमआरईबी रिसर्च पैनल के चेयरमैन डॉ रमा मूíत ने किया। मौके पर आइआइएससी बैंगलोर, आईआईटी मद्रास, इसरो त्रिवेंद्रम, डीआरडीएल हैदराबाद, टीबीआरएल चंडीगढ़, सीएसआरआर-एनएएल के शोधकर्ता और छात्र उपस्थित थे। डॉ. हिरानी ने कहा कि संस्थान के हीरक जयंती पर इतने बड़े लाभदायक कार्यक्रम का आयोजन करके हमलोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गहन और वैचारिक अध्ययन ही यांत्रिकी की मूल अवधारणा है, इस तरह के कार्यक्रम से अध्ययन और शोध को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी नवागंतुक वैज्ञानिकों का उत्साहव‌र्द्धन किया। उन्होंने कहा की समय के साथ साथ हमारा समाज मानव आधारित अर्थव्यवस्था से मशीन आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ा है और अभी भविष्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ अग्रसर है। इसलिए हमें ज्ञान के महत्व को समझना जरूरी है। जिसमें इस तरह के कार्यक्रम ज्ञान के लिए सहायक होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.