Cattle Smuggling: सहगल हुसैन से जुड़े बंगाल के कई बड़े नेता व पुलिस अफसर सीबीआइ की रडार पर

सीबीआइ ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सहगल हुसैन के बारे में कई अहम बातों का खुलासा कोर्ट में किया है। इसके बाद पुलिस विभाग व राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है। सीबीआइ जल्द ही बंगाल के कुछ और बड़े नेताओं व पुलिस अफसरों को तलब कर सकती।