Move to Jagran APP

रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली

श्री रामनवमी महोत्सव समिति सिलीगुड़ी के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई।

By Edited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 11:43 PM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 04:19 PM (IST)
रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली
रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : श्री रामनवमी महोत्सव समिति, सिलीगुड़ी के तत्वावधान में रामनवमी के अवसर पर रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। सिलीगुड़ी समेत पूरे महकमा क्षेत्र में एक ही नारा एक ही नाम, जयश्री राम जयश्री राम, हर घर भगवा छाएगा रामराज्य फिर आएगा, प्रेम से बोलो जयश्री राम हंसते बोलो जयश्री राम आदि के नारे लगाए जा रहे थे। क्या बुढ़े और क्या जवान हर व्यक्ति के उपर जयश्री राम जय हनुमान का जनून छाया हुआ था। रामभक्तों पर कहीं से फूल की वर्षा तो कभी गुलाब जल बरसाए जा रहे थे। शोभायात्रा ढ़कनीकाटा से श्री राम पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। हजारों संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं की टीम राम जी बानरी सेना बनकर आगे बढ़ रही थी। चंपासरी से शुरू होकर एयरव्यूह मोड़ सेवक मोड़, पानीटंकी मोड, वीनस मोड़, हिलकार्ट रोड होते हुए पुन: एयरव्यूह मोड़ होते हुए एस एफ रोड स्थित सिलीगुड़ी ¨हदी हाई स्कूल में संपन्न हुई। इस शोभायात्रा मे लगभग लाखों श्रद्धालु शामिल हुए। राम नाम की ध्वज के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी श्रद्धालु हाथों में लिए हुए नजर आए। इस अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए बन रहा था। भगवा रंग में नगरी रंगी हुई नजर आई। बच्चे हो बड़े सभी राम नाम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। काफी तादाद में महिलाएं भी इस शोभायात्रा में शामिल हुई। उनका उत्साह भी चरम पर नजर आया। श्री रामनवमी सेवा समिति, हिलकार्ट रोड की ओर से लड्डू , शर्बत और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई थी। साथ ही श्रद्धालुओं को टीका भी लगाया गया। इसके अलावा अन्य कई संस्थाओं की ओर से भी शीतल पेयजल सहित गला तर करने की व्यवस्था की गई थी। स्थानीय ¨हदी हाई स्कूल, एस एफ रोड में खिचड़ी का वितरण किया गया। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा दी गई थी। संस्था के अध्यक्ष डा. कृष्णेंदू दे, सचिव रत्‍‌न राठी, सुदीप्त मजुमदार, मनोज शर्मा, आदित्य शर्मा, सहसचिव राकेश अग्रवाल, किशन अग्रवाल सुशील रामपुरिया, लक्ष्मण बंसल, रूप कुमार अग्रवाल सुशील सिंघल, शिवाजी साहा, दिनेश प्रसाद, आयुष अग्रवाल, अनूप मंडल,राज कुमार अग्रवाल, सीताराम डालमिया ,खुश्बू मित्तल, गुड्डू सिंह, कन्हैया पाठक सहित अन्य सदस्यों की कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका रही। उन्होंने बताया कि समिति विगत कई महीनों से इस कार्य में जुटी हुई थी। उक्त शोभायात्रा को सफल बनाने में श्रद्धालुओं का भी विशेष सहयोग रहा। उनकी उपस्थिति से ही कार्यक्रम सफल हो पाया। इस वर्ष पिछले वर्ष की तूलना में श्रद्धालुओं में व्यापक जनून और जोश था। इस संख्या को देखते हुए इस बार विशेष व्यवस्था की गई थी। सभी प्रमुख चौरास्ते पर डीएसपी रैक के अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर 11.30 बजे से प्रारंभ हुई रैली शाम के पांच बजे समाप्त हुई। इसके दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ रैफ और बीएसएफ जवानों की भी तैनाती किया गया था। बाक्स ---- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं : राजू बिष्ट श्रीराम नवमी के भव्य शोभायात्रा में भाजपा प्रत्याशी अचानक हिलकार्ट रोड़ में शामिल हुए। उन्होंने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। राजू बिष्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीराम धर्म नहीं आस्था का नाम है। रामराज्य की कल्पना को राम के आदर्श पर चलते हुए ही पूरा किया जा सकता है। श्रीराम के बिना जीवन अधूरा है। श्री राम के सब में बसे हुए है। आज इस मौके पर उनके भक्तों के बीच आना मेरे जीवन को सार्थक बना दिया। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के प्रति हमारी सरकार कृत संकल्पित है। जो विरोधी कल तक राम के अस्तित्व को ही नहीं मानते थे वह आज श्री रामनवमी के जुलूस निकालने लगे है। जो पार्टी श्रीराम नवमी के जुलूस को निकलने से रोकती रही है वह आज जयश्री राम के नारे लगाने पर मजबूर है। कई विरोधी पार्टियों से हमारे आराध्य के दर पर नाक रगड़ रहे है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.