जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) चतुर्थ वाहिनी, न्यू जलपाईगुड़ी की ओर से बीते बुधवार को 73 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया। वाहिनी के कमाडेंट अभय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में एनजेपी अपर रेल मंडल प्रबंधक संजय चिल्वरवार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सही कदम और देशभक्ति के जोश से भरे जवानों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। जिसमें परेड कमाडर निरीक्षक अरुण रॉय की अध्यक्षता में प्रथम टोली के परेड कमाडर उपनिरीक्षक के हेमंता सिंह, द्वितीय टोली के परेड कमाडर उप निरीक्षक दिनेश मलिक, तृतीय टोली के परेड कमाडर टिकलु चकमा ने अपने-अपने टोली की अगुवाई कर रहे थे। एडीआरम संजय चिल्वरवार ने पूरी परेड को रिवॉर्ड के रूप में नकद राशि देने की घोषणा की इस दौरान कमाडेंट विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 6 जवानों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण की महिलाओं में रेशमी कलिता ने 400 मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान रेखा रॉय तथा तृतीय मीणा प्रधान ने हासिल की। मटका फोड़ में गीता यादव व शारदा देवी ने पहले ही चास में मटका फोड़ विजेता बनी। वहीं म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान ममता यादव, द्वितीय स्थान सपना गुप्ता तथा तृतीय आदेश पाल ने प्राप्त किया। खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कमाडेंट की पत्नी रीता सिंह द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। रात्रि में बड़ा खाना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरपीएसएफ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी कार्यक्रमों का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल मानते हुए किया गया।
इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार सिंह, देवाशीष रॉय चौधरी, सहायक उप निरीक्षक तपस रॉय रंजीत दास, पी के प्रधान बिप्लब रॉय,पी हलदर, सूरज पाल, ग्वालिनों रंगमा, पी सी रॉय सहित सैकड़ों जवान व उनके परिवार के लोग उपस्थित थे।
a