बताया गया कि जयगांव के तोरीबारी गांव के निवासी शुभम विश्वकर्मा ने चामुर्ची की सुजाता विश्वकर्मा के साथ करीब छह माह पहले ही लव मैरिज की थी। लव मैरिज के बावजूद सुजाता के परिजन में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया। सुजाता अपनी नई दुनिया में बहुत खुश थी। वह दो माह पहले उसे गर्भ भी हो गया था। इसी बीच उसकी खुशहाल जिंदगी में दहेज का दानव घुस गया। आरोप है कि शुभम व उसकी मां नूरू विश्वकर्मा द्वारा एक लाख रुपये मायके से लाने का दबाव बनाया जाने लगा। इन्कार करने पर मारा-पीटा जाने लगा। इसी कड़ी में गत दिवस शुक्रवार को भी शुभम व उसकी मां उसे दबाव बना रहे थे। ना करने पर शुभम ने धारदार हथियार से सुजाता पर हमला कर दिया।
उसके पेट में इतनी गहरी चोट लगी कि तुरंत मौत हो गई। जयगांव थाना के प्रभारी पालजर भूटिया ने बताया कि सुजाता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उसके पति शुभम ने ही धारदार हथियार से उसकी हत्या की थी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप