Move to Jagran APP

कर्सियाग में भागोप्रमो 11,तृकां 3 व हाम्रो उम्मीदवार एक पर जीता

जागरण संवाददाता,कर्सियाग: 26 जून को संपन्न जीटीए चुनाव में यहां 15 समष्टियों की मतगणना बुधवार को स्थ

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 07:07 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 07:07 PM (IST)
कर्सियाग में भागोप्रमो 11,तृकां 3 व हाम्रो उम्मीदवार एक पर जीता
कर्सियाग में भागोप्रमो 11,तृकां 3 व हाम्रो उम्मीदवार एक पर जीता

जागरण संवाददाता,कर्सियाग: 26 जून को संपन्न जीटीए चुनाव में यहां 15 समष्टियों की मतगणना बुधवार को स्थानीय सेंट अल्फन्स उच्च माध्यमिक स्कूल में हुई। चुनाव परिणाम में 15 समष्टि में से 11 पर भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा (भागोप्रमो),3 तृणमूल काग्रेस व 1हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार विजेता घोषित हुए। आधिकारिक रूपमें प्राप्त जानकारी अनुसार 18नं सोनादा -पचेंग समष्टि से प्रतिद्वंदिता करने वाले 8 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार अनुसा कुमार थापा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार बबेन्द्र राई को 620 मतों से पराजित किया। अनुसा कुमार थापा को 3229 व बबेन्द्र राई को 2609 वोट मिला। 19 नं तकदाह -ग्लेनबर्न समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 6 उम्मीदवारों में हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार सन्नी तामंग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार पूलक मो1तान को 2 मतों से पराजित कर दिया। सन्नी तामंग को 2879 व पूलक मोक्तान को 2877 वोट मिला। 20 नं तक्लिंग -पेशोक समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 6 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार मणि प्रसाद राई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार किरण राई को 1084 मतों से पराजित किया। मणि प्रसाद राई को 3809 व किरण राई को 2725 वोट मिला। 21 नं तकदाह -टिस्टा वैली समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 10 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार डेन्डुप पाखरीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार प्रबल तामाग को 3621मतों से पराजित किया। डेन्डुप पाºीन को 5626 व प्रबल तामाग को 2005 वोट मिला। 22 नं मंग्पू -लाब्दा समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 5 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार रतन कुमार थापा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार मुणाल तामंग को 2256 मतों के व्यवधान से पराजित किया। रतन कुमार थापा को 4179 व मुणाल तामंग को 1923 वोट मिला।23 नं सियोक -गोपालधारा -ओकाईटी समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 6 उम्मीदवारों में तृणमूल काग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धुर्व बम्जन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार विक्रात राई को 672 मतों से पराजित किया। धुर्व बम्जन को 3584 व विक्रात राई को 2912 वोट मिला। 24 नं मिरिक -थर्बु -डुप्टिन समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 5 उम्मीदवारों में तृणमूल काग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मेलिस राई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार प्रशात लामा को 2179 मतों के व्यवधान से पराजित किया। मेलिस राई को 4141 व प्रशात लामा को 1962 वोट मिला। 25 नंबर सौरेनी समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 5 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार अरूण सिग्ची ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार विनोद खालिंग को 5097 मतों से पराजित किया। अरूण सिग्ची को 6548 व विनोद खालिंग 1451वोट मिला। 26 नंबर सुकना -पानीघाटा समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 9 उम्मीदवारों में तृणमूल काग्रेस पार्टी के उम्मीदवार परेश कुमार तिर्की ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार मंदीप लामा को 4033 मतों के व्यवधान से पराजित किया। परेश कुमार तिर्की को 6158 व मंदीप लामा को 2125 वोट मिला। इसी प्रकार 27 न टुंग- सेंटमेरिज समष्टि से प्रतिद्वंदिता करने ेवाले 7 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार नूरी शेर्पा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार अल्फ्र ेड तामांग को 3415 मतों के व्यवधान से पराजित किया। नूरी शेर्पा को 5600 व अल्फ्र ेड तामाग को 2185 वोट मिला। 28 नं कर्सियाग टाउन - देवराली समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 4 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार श्याम शेर्पा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार बिमल तामंाग को 2944 मतों से पराजित किया। श्याम शेर्पा को 5039 व बिमल तामंाग को 2095 वोट मिला।

loksabha election banner

29 न कर्सियाग - गिद्ध पहाड़ समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 6 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार अनित थापा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार मोहनसिंह लामा को 4610 मतों के व्यवधान से पराजित किया। अनित थापा को 6625 व मोहनसिंह लामा को 2015 वोट मिला। 30 न पंखाबारी -अंबोटिया -लंगव्यू समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 9 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार कल्पना प्रधान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार रोहित स्याग्बो को 5065 मतों से पराजित किया। कल्पना प्रधान को 6907 व रोहित स्याग्बो को 1842 वोट मिला। 31 न महानदी -तीनधारिया समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 5 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार नवराज छेत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हाम्रो पार्टी के उम्मीदवार रेन्जेन कुशाग मोक्तान को 4812 मतों के व्यवधान से पराजित किया। नवराज छेत्री को 6867 व रेन्जेन कुशाग मोक्तान को 2055 मत मिले। 32 नंबर सिटोंग -लाटपंचर समष्टि से प्रतिद्वंदिता करनेवाले 4 उम्मीदवारों में भारतीय गोरखा प्रजातात्रिक मोर्चा के उम्मीदवार अनित थापा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार रमेश छेत्री को 4357 मतों के व्यवधान से पराजित किया। अनित थापा को 6052 व रमेश छेत्री को 2695 वोट मिला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.