आरोपितों की अदालत में हुई पेशी
जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी गुप्त सूचना के आधार पर बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज की ट
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोवा रेंज की टीम ने भारी मात्रा में पेंगोलिन की खाल के साथ जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया था,उन सभी की शुक्रवार को अदालत में पेशी हुई। सभी को जलपाईगुड़ी में पेश किया गया। आरोपितों के नाम भाग चंद धाबी उर्फ बाग चंद्र (59), धर्मबीर धाबी (35) और दलबीर (55) है। बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में बेलाकोवा रेंज की टीम सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत शीतलापाड़ा इलाके में इन सभी को दबोचा था।
तीनों के पास से एक-एक कर कुल तीन बोरी बरामद की गई। जिसमें पेंगोलिन की खाल को भरकर रखा गया था। तीन बोरियों से बरामद पेंगोलिन के खाल का वजन पचास किलो के करीब बताया गया है। वन विभाग ने खाल को जब्त करने के बाद तीनों को गिरफ्तार किया। आरोपितों में शामिल भागचंद धाबी उर्फ बाग चंद्र और धर्मबीर धाबी बाप-बेटा है। वहीं दलबीर इनका साथी है। बाप-बेटे हरियाणा के पंचकुला जिला अंतर्गत नवानगर थाने के कालका इलाके के निवासी हैं। वहीं दलबीर पंजाब के नवांशहर के जलवहा जद्ला इलाके का निवासी बताया गया है। वन विभाग की मानें तो तीनों वन्यप्राण व वन संपदा के पेशेवर तस्कर हैं। इनके तार अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के साथ भी जुड़े हुए हैं। तस्करी के एक मामले में सिलीगुड़ी अदालत ने वर्ष 2013 में भाग चंद धाबी उर्फ बाग चंद्र को अपराधी घोषित कर सजा भी दे चुका है। जब्त पेंगोलिन की खाल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ियों से सिलीगुड़ी लाया गया था। जहां से इसे भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी में अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह के अन्य साथी को सौंपने की योजना थी। लेकिन उसके पहले ही वन विभाग ने खाल के साथ तीनों को धर लिया।