Move to Jagran APP

ठंड से भी नहीं ठिठके स्वागत को बढ़े कदम

-सीएम की झलक को सड़क किनारे डटे रहे गोजमुमो कार्यकर्ता -दार्जिलिंग नगर पालिका ने बनवा

By Edited By: Published: Wed, 07 Feb 2018 01:58 AM (IST)Updated: Wed, 07 Feb 2018 01:58 AM (IST)
ठंड से भी नहीं ठिठके स्वागत को बढ़े कदम
ठंड से भी नहीं ठिठके स्वागत को बढ़े कदम
-सीएम की झलक को सड़क किनारे डटे रहे गोजमुमो कार्यकर्ता -दार्जिलिंग नगर पालिका ने बनवाया भव्य स्वागत द्वार संवादसूत्र, दार्जिलिंग : अपने पहाड़ दौरे पर पहंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गोजमुमो,गोरामुमो तथा हिल टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। हवाई मार्ग के प्रस्तावित कार्यक्रम में मौसम की खराबी के चलते सड़क मार्ग से जाने पर कर्सियांग से दार्जिलिंग के रास्ते में जगह जगह लोगों ने सड़क किनारे कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए अपनी सीएम का स्वागत किया। ज्ञात हो कि जहां अपने पहाड़ के पिछले दौरे पर जहां उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे वहीं 8 माह बाद हालात बदले बदले दिखे बंद और हिंसा से उबर रहे पहाड़ वासियों ने भी मुख्यमंत्री के स्वागत में दिलचस्पी दिखाई। कर्सियांग के मोटर स्टैंड पहुंची मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए गोजमुमो वरिष्ठ नेता बलराम क्षेत्री,करूणा गुरूंग, किशोर थापा,बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेटर (बीओए )सदस्य अणु प्रधान व जैतुन निशा आदि उपस्थित थे। उत्साही नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खादा पहनाकर स्वागत करना चाहा किंतु वो वाहन की रफ्तार रोकने में असफल ही रहे। हालांकि सीएम ने वाहन के अंदर से ही हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद कर्सियांग बस टर्मिनल पहुंची मुख्यमंत्री के स्वागत में खड़े टीएमसी नेता मिंग्मा भोटिया(आजी),प्रखंड समृत क्षेत्री, पेंबा तामाग,सदीप सार्की,बिरेन लामा,पेंबा डूक्पा,दावा लामा,चंदा गुरूंग रेजिना थापा,सी. बी.भूजेल,उत्तम मुखिया आदि ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सीएम को कर्सियांग के रोहिणी मार्ग पहुंचकर सुभाष घीसिंग के नाम होने पर औपचारिक उद्घाटन करने पहुंची जहां स्वर्गीय सुभाष घीसिंग के पुत्र मन घीसिंग जीटीए बोर्ड अध्यक्ष विनय तामांग,उपाध्यक्ष अनित थपा तथा गोरामुमो के वरिष्ठ नेता महेंद्र क्षेत्री,अजय एडवर्ड,नीमा लामा,युद्ध क्षेत्री,राबिन लामा,भूषण देवान तथा पारस गुरुंग संजय क्षेत्री व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कर्सियांग क्षेत्र में स्वागत व अन्य कार्यक्रमों की कमान जीटीए बोर्ड उपाध्यक्ष अनित थापा ने संभाल रखी थी। इस दौरान पूरे रास्ते पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी। वहीं शाम करीब 4 बजे दार्जिलिंग पहुंची सीएम के स्वागत का सिलसिला यहां भी जारी रहा। कड़ाके की ठंड भी अपनी सीएम का स्वागत करने पहुंचे लोगों के पावं नहीं डिगा सकी। दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन पहुंची ममता का गोजमुमो गुरुंग बोर्ड,ईसाई अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पारंपरिक खादापहना कर अभिनंदन किया। जहां से लेडेन रोड होते हुए उनका काफिला गोरखा रंगमंच भवन जा कर रुका जहां वाहन से उतरकर ममता ने हिल टीएमसी व गोजमुमो का अभिवादन किया। हालंाकि कड़ाके की ठंड के बावजूद राजनीतिक दलों के नेता तो स्वागत के लिए जुटे थे किंतु आम पहाड़ वासियों में सीएम के स्वागत का बहुत उत्साह नहीं दिखा। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए गोजमुमो नीत दार्जिलिंग नलगर पालिका की ओर से चौरास्ता में भव्य स्वागत द्वार बनाया गया था। बताते चलें कि सीएम अपने निर्धारित कार्यक्रम के दौरान आज हिमाल तराई डुवार्स खेल उत्सव के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण करेंगी जिसमें उनके हाथों कालिम्पोंग,सिलीगुड़ी तथा जलपाईगुड़ी अलिपुरद्वार पुलिस के विजेता जवानों को पुरस्कृत करेंगी। जिसके बाद शाम करीब 7:30 बजे रिचमंड सरकारी आवास पर गोजमुमो नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करेंगी तथा गुरुवार को पहाड़ के सियासी दलों के साथ सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर पहाड़ के विकास और हालातों पर चर्चा करेंगी। बैठक के दौरान कई अहम मसलों पर चर्चा होने के साथ ही मुहर लगने की भी संभावना है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.