पहाड़ से ज्यादा तराई में सक्रिय हुए बिमल गुरुंग, गोरखा बहुल क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैली

बिमल गुरुंग पिछले 3 दिनों में सिलीगुड़ी के निकट सालूगाड़ा खोड़ीबड़ी के बाद अब मिलन मोड इलाके में रैली कर रहे हैं। मंगलवार को शाम में मिलन मोड में रैली है। इस रैली की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।