Move to Jagran APP

भ्रष्टाचार तथा महिला हिंसा के खिलाफ सिलीगुड़ी में एबीवीपी ने निकाला महाजुलूस

जागरण राज्य की शिक्षा व्यवस्था में कथित तौर हो रहे भ्रष्टाचार व कटमनी के खेल कालेजों मेंं छात्र चुनाव नहीं होने तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा व दुराचार के बढ़ते मामले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में महाजुलूस निकाला।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 01:28 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 01:28 PM (IST)
भ्रष्टाचार तथा महिला हिंसा के खिलाफ सिलीगुड़ी में एबीवीपी ने निकाला महाजुलूस
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिलीगुड़ी में निकाला महाजुलूस। जागरण फोटो।

 सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। जागरण राज्य की शिक्षा व्यवस्था में कथित तौर हो रहे भ्रष्टाचार व कटमनी के खेल, कालेजों मेंं छात्र चुनाव नहीं होने तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा व दुराचार के बढ़ते मामले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में महाजुलूस निकाला। यह जुलूस शहर के कंचनजंघा स्टेडियम से शुरू होकर वेनसमोड़, सेवक मोड़ होते हुए एयरव्यू मोड़ के पास संपन्न हुई।  

loksabha election banner

जुलूस निकाले के मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बंगाल प्रांत के सचिव शुभब्रत अधिकारी ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करके रखने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा में भ्रष्टाचार, कटमनी का खेल पूरी तरह से चरम पर है। पंचायत चुनाव आते ही राज्य में सत्ताधारी दल के लोग शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से पैसा वसूली में लगे हुए हैं। एबीवीपी नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है, इसका ज्वलंत उदाहरण राज्य में शिक्षक तथा शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति में हुई धांधली व भ्रष्टाचार के खेल में राज्य के दो-दो मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि जिस तरह पिछले वर्ष राज्य विधान सभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तृणमूल कांग्रेस द्वारा पूरे राज्य में हिंसा व अराजकता का माहौल कायम करके रखी है, इससे पूरे राज्य की जनता त्रस्त है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

दक्षिण बंगाल के नदिया जिले का हांसखाली गांव में एक युवती के साथ दुराचार व उसकी हत्या का मामला हो अथवा जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में एक युवती के  साथ दुराचार की कोशिश तथा उसे आत्म हत्या करने के लिए मजबूर किए जाने के मामले हों, यह पूरी तरह से मानवता को शर्म-सार करने वाला है। जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो, तथा उस राज्य में महिला ही सुरक्षित नहीं हों, इससे बड़ी विडंबना उस राज्य के  लिए कुछ नहीं हो सकता है। इन सब घटनाओं के खिलाफ एबीवीपी बांग्ला बचाओ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत हर प्रखंड स्तर पर 10 मई मंगलवार से ही हस्ताक्षर अभियान चलाए जा रहे हैं। बीते मंगलवार को उत्तर बंगाल के सभी जिलों में एक साथ डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। एबीवीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कहा कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद कालेजों में अपना वर्चस्व कायम करने के  लिए पांच वर्षों से छात्र संघ चुनाव नहीं होने दे रहा है। एबीवीपी सदस्यों ने बताया कि उत्तर बंगाल के 64 कालेजों में एबीवीपी की यूनिट स्थापित हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.