Move to Jagran APP

रेल मंडल ने लो¨डग में किया शानदार प्रदर्शन

आसनसोल :आसनसोल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 41.03 एमटी लो¨डग करके अब तक का सर्वश्रेष्ठ लो¨

By JagranEdited By: Published: Wed, 25 Apr 2018 06:27 PM (IST)Updated: Wed, 25 Apr 2018 06:27 PM (IST)
रेल मंडल ने लो¨डग में किया शानदार प्रदर्शन
रेल मंडल ने लो¨डग में किया शानदार प्रदर्शन

आसनसोल :आसनसोल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 41.03 एमटी लो¨डग करके अब तक का सर्वश्रेष्ठ लो¨डग लक्ष्य को प्राप्त किया है, जो पिछले वर्ष से 13.08 प्रतिशत अधिक है।मंडल ने किसी एक दिन, किसी एक माह तथा वर्ष भर में होने वाली लो¨डग के अब तक के रिकार्ड को भी तोड़ दिया है। साथ ही मंडल ने 3800 करोड़ की कमाई को भी प्राप्त कर अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यह पिछले वर्ष से 13.82 प्रतिशत(457 करोड़) अधिक है।

loksabha election banner

पूर्व रेलवे के सकल माल लदान एवं परिचालन में आसनसोल मंडल की भागीदारी 80.13 प्रतिशत से बढ़कर 88.07 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह से पूर्व रेलवे की सकल आमदनी में आसनसोल मंडल की भागीदारी 3343.06 करोड़ से बढ़कर 3800.17 करोड़ हो गई है। प्रतिशत में आसनसोल की भगीदारी 41.03 प्रतिशत से बढ़कर 48.38 प्रतिशत हो गई जो की 5.35 प्रतिशत अधिक है।

......

नवीन इंटरलॉ¨कग पैनल को चालू किया गया:

4 समपार फाटकों को इंटरलॉक्ड किया गया है, वर्तमान के लिफ्टिग बैरियर गेटों के अलावा समपार फाटकों में 35 स्लाइ¨डग बूमों को लगाया गया, ताकि सड़क परिवहन द्वारा समपार फाटकों के क्षतिग्रस्?त होने पर भी ट्रेन परिचालन बिना बाधित हुए चलता रहे। इसके साथ ही 125 वर्षों पुराने प्वाइंट मशीनों को बदला दिया गया है। कुल्टी समपार फाटक के नवीन पैनल इंटरलॉ¨कग को चालू किया गया। बाराचक में रेलवे यार्ड सुविधाओं में विकास तथा हीरापुर पश्चिम यार्ड सेल आईएसपी में विस्तार के लिए नवीन इंटरलॉ¨कग पैनल को चालू किया गया है।

..........

एलईडी से 72 लाख की बचत:

आसनसोल रेल मंडल के सभी 82 स्टेशनों को 25 मार्च 18 तक पूरी तरह से एलईडी लाइ¨टग युक्त कर दिया गया है। एलईडी लाइट के कारण 9.18 लाख यूनिट की प्रतिवर्ष बचत होगी, जिससे रेलवे को लगभग 72 लाख रुपये बिजली बिल में बचत होगी।

.............

यात्री सुविधा के कार्य:

यात्री सुविधा को लेकर आसनसोल में दो स्केलेटर लगाए गए। रानीगंज, जमुडिया, ¨चचुरिया तथा मधुपुर में प्?लेटफार्म शेड उपलब्ध कराए गए। मानकर में समपार फाटक सं. 93 को हटाकर पैदल उपरी पुल बनाया गया। आसनसोल, ¨चचुरिया, जामा, मुगमा, धनपतडीह एवं सिरसा नुनथर प्लेटफार्म में सुधार किया गया। आसनसोल, धनपतडीह, दुर्गापुर, ¨चचुरिया तथा जामुरिया में 22 अतिरिक्त बैंचों को उपलब्ध कराया गया। आसनसोल के सर्कुले¨टग एरिया में सुधार किया गया। सिरसानुनथर तथा धनपटडीह में हॉल्ट स्टेशनों को यात्रियों के लिए चालू किया गया।

............

माह का सितारा पुरस्कार:

रेलवे कर्मचारियों द्वारा अच्छे कार्य करने को सम्मान देने के लिए प्रशस्ति पत्र तथा 500 रूपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रतिमाह 'माह का सितारा' पुरस्?कार देने की प्रथा को चालू की गया है। इससे कर्मियों में उत्साह के साथ दूसरे कर्मियों में भी बेहतर करने की चाहत उत्पन्न हो रही है।

................

अपराधियों व अनाधिकृत हॉकरों को पकड़ा गया:

यात्रियों का सामान चुराने वाले 32 गुनाहगारों तथा विभिन्न अपराध से जुड़े 66 गुनाहगारों को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें पुलिस को सौंपा गया। 2084 अनाधिकृत हॉकरों को गिरफ्तार किया गया तथा रेलवे अधिनियम 144 के अंतर्गत दंडित किया गया। इस वर्ष 124 बच्चें तथा 07 महिलाओं को रेलवे सुरक्षा बल आसनसोल द्वारा बचाया गया। सीसीटीवी कैमरा के साथ दुर्गापुर तथा आसनसोल स्टेशनों पर इंटिग्रेटेड सुरक्षा प्रणाली को चालू किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.