Move to Jagran APP

बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

आसनसोल : भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127 वीं जयंती पर शिल्पांचल के विभिन्न

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Apr 2018 05:14 PM (IST)Updated: Sat, 14 Apr 2018 05:14 PM (IST)
बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत
बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत

आसनसोल : भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 127 वीं जयंती पर शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आसनसोल नगरनिगम की ओर से कालीपहाड़ी मोड़ स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर बोरो चेयरमैन मानस दास, पार्षद बच्चू राय चौधरी, पार्षद विवेक बनर्जी आदि ने माल्यार्पण किया। वहीं दलित समाज कल्याण समिति तथा डॉक्टर भीम राव आंबेडकर स्टेचू समिति के द्वारा गिरजा मोड़ में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर पूर्व उपमेयर विनोद ¨सह, संजय राय, लाल बाबू, पप्पू रजक, आदित्य ठाकुर, छोटू दुसाध, चंदन राय आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

वहीं आल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन आसनसोल मंडल की ओर से तेरह नंबर मोड़ स्थित एससी एसटी एसोसिएशन परिसर में आयोजित समारोह में डीआरएम पीके मिश्र ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयी, लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति को कभी कमजोर नहीं होने दिया। यहां एडीआरएम आरके बरनवाल, मंडल के वरिष्ठ अभियंता समन्वय मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त प्रबंधक देवाशीष मुखर्जी, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अभिषेक केसरवानी, वरिष्ठ अभियंता विद्युत एके घोष, एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएन प्रसाद, सचिव कार्तिक हलदार, यसवंत कुमार आर्या, मनोज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, आरपीएफ एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके ¨सह आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर

चिरेका के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के हाल में चिरेका के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीकांत राय ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात चिरेका एससी एसटी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष एससी ब्रम्हा ने माल्यार्पण किया।

जेकेनगर : बोगड़ा आंबेडकर नगर में अनुसुचित जाति महासंघ, जेकेनगर पहल संस्था में सचिव अभय उपाध्याय, संदीप घोषाल ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कुल्टी : भारतीय आंबेडकर कमेटी द्वारा कुल्टी पत्थर खाद में बाबा साहब के चित्र पर संस्था के महासचिव नागा मोची के नेतृत्व में किशोर भुइयां, बापी कुमार रविदास, प्रकाश पासवान, रामपद मल्लिक एवं सूरज रविदास ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सभी ने बाबा साहब के आदर्शो का अनुसरण कर राष्ट्र के विकास में भूमिका निभाने की शपथ ली। रांचीग्राम स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिशान कुरेशी, विक्की रजक, सागर सोनकर, अमर हरी, राहुल दास, कन्हैया रजक आदि उपस्थित थे।

बर्नपुर : सेल आइएसपी एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रोड रेस का आयोजन किया गया। इस दौरान नेहरू पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर ईडी सीएस सिन्हा ने माल्यार्पण किया। इसके पश्चात ईडी ने रोड रेस को झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीजीएम अशोक पाल, डीजीएम एमइ शम्सी, डीजीएम अनुपम राय, संस्था के अध्यक्ष गौतम दास, उपाध्यक्ष बबून साहू, महासचिव राजेश बेहरा आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर बर्नपुर जाता बस्ती मोती पाड़ा में जागरण मंच की ओर से बाबा साहब की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। यहां मंच के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक नंद बिहारी यादव, मंच के संरक्षक सुधदेव रविदास, अध्यक्ष समीर दास, विश्वजीत चौधरी, वीर बहादुर यादव, अली हुसैन, पूरनचंद बाउरी, निपेन बाउरी आदि उपस्थित थे।

जामुड़िया : कोलफील्ड एससी एसटी उन्नयन समिति की ओर से बाबा साहब की जयंती पर हरिपुर स्थित आंबेडकर भवन से जुलूस निकाला गया। इसके पश्चात भवन प्रांगण में स्थापित बाबा साहब की मूर्ति पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण किया। इस दौरान माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.