15 जनवरी को मकर संक्रांति है, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
वहीं मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी को शुक्र देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे, शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है।
शुक्र ग्रह पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है, ऐसे में धनु राशि में शुक्र के गोचर से इन राशियों को बहुत लाभ मिलने की संभावना है। ऐसी राशियों की बात करेंगे।
इस राशि के लोगों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है, इस दौरान मान-सम्मान बढ़ेगा और घर में खुशियां आएंगी। मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे।
इस दौरान नौकरी और बिजनेस के क्षेत्र में विशेष लाभ होने की संभावना है। इस अवधि में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। परिवार के लोगों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे।
इस दौरान मिथुन राशि के लोगों पर शुक्र देव की विशेष कृपा रहेगी। इस समय धन लाभ के योग बनेंगे और नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। इसके साथ ही व्यापार में भी लाभ होगा।
इस राशि के लोगों के लिए यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है, इस दौरान नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं। मान-सम्मान बढ़ेगा व वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी।
मकर संक्रांति के बाद कन्या राशि के लोगों के भाग्य खुलेंगे। इस दौरान भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा।
ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com