Zareen Khan की ये पार्टी ड्रेसेज चबी गर्ल्स करें ट्राई


By Akanksha Jain07, Nov 2023 01:19 PMjagran.com

जरीन खान

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जरीन खान ने सलमान खान के साथ फिल्म वीर से बॉलीवुड में एंट्री की थी। एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है।

चबी गर्ल्स

अगर आप भी चबी हैं और पार्टी के लिए आउटफिट आप पसंद नहीं कर पा रहीं हैं तो जरीन खान के ये शानदार लुक्स कैरी करें। 

पार्टी परफेक्ट

वाइन कलर की हाई-थाई स्लिट ड्रेस में जरीन खान बेहद हॉट अवतार में नजर आ रहीं हैं।

हाई-थाई स्लिट ड्रेस

फिलहाल हाई-थाई स्लिट ड्रेस काफी ज्यादा ट्रेंड में बनी हैं। अगर आप भी ट्रेंड फॉलो करती हैं तो एक्ट्रेस का ये लुक कैरी करें।

शॉर्ट ड्रेसेज

आप जरीन खान की तरह पार्टी में शॉर्ट ड्रेसेज भी कैरी कर सकती हैं। शॉर्ट ड्रेस के साथ हाई-हील्स कैरी करें।

ऑफिस पार्टी

अगर आपको ऑफिस पार्टी में जाना है तो आप जरीन खान के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

को-ऑर्ड सेट

को-ऑर्ड सेट भी आप कैरी कर सकती हैं। आज-कल को-ऑर्ड सेट कई तरह के आते हैं आप भी कैरी करें। 

बोल्ड ब्लैक

ब्लैक कलर की हाई-थाई स्लिट ड्रेस में जरीन खान बहुत हॉट लग रहीं हैं। एक्ट्रेस अपने हर लुक में हॉटनेस का तड़का लगा देती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ