भारत के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विपक्षी टीम को पस्त कर देते हैं।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज में चहल के पास एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है।
चहल के खाते में अब तक टी 20 क्रिकेट में 95 विकेट हैं। उन्होंने यह कारनामा 78 मैचों में किया है।
अगले दो मैचों में चहल के पास 5 विकेट लेकर विकटों का शतक पूरा करने का मौका है।
टी 20 क्रिकेट में अब तक केवल 8 खिलाड़ी ही 100 विकेट का आंकड़ा छूने में सफल रहे हैं।
इनमें शाकिब-अल-हसन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, राशिद खान, लसिथ मलिंगा, शादाब खान और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।
टी 20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के आलराउंडर गेंदबाज शाकिब-अल-हसन के पास है।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के 3 मैचों में भारत 1-2 से पीछे है। सीरीज जीतने के लिए भारत को दोनों मैचों में जीत की आवश्यकता है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़़ते रहें JAGRAN.COM