यंग गर्ल्स पर जचेगी kalki koechlin सिंपल की साड़ियां


By Akshara Verma02, Dec 2024 01:27 PMjagran.com

फ्रेंच की फेमस एक्ट्रेस

अभिनेत्री ने बॉलीवुड की काफी ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम किया है। ‘Yeh Jawaani Hai Deewani’ और ‘Zindagi Na Milegi Dobara’ जैसी बड़ी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। Kalki के वेस्टर्न ड्रेसिंग सेंस गर्ल्स को काफी इम्प्रेस करते है। एक्‍ट्रेस की इन यूनिक और अट्रैक्टिव सिंपल साड़ी के लुक्स से आप पार्टी में ग्लैमरस दिख सकती हैं।

सिंपल बॉर्डर विद प्रिंटेड साड़ी

Kalki इस ग्रीन कलर की साड़ी में काफी रॉयल लग रही हैं। आप किसी शादी में इस तरह की साड़ी को वेयर कर सकती हैं। इसमें आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी।

मल्टी कलर ब्लैक शिमरी साड़ी

कॉलेज पार्टी में किसी डिफरेंट स्टाइल को कैरी करना चाहती हैं, तो फ्रेंच एक्ट्रेस की इस साड़ी को पहन सकती हैं। इस साड़ी के साथ लेपर्ड स्टाइल का ब्लाउज काफी यूनिक लुक दे रहा है।

कॉटन साड़ी

ब्लू और वाइट कलर का कॉम्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस साड़ी के साथ आप स्मॉल सिल्वर झुमके पहन सकती हैं।

एक्ट्रेस का अट्रैक्टिव बॉर्डर

डिजाइन या बॉर्डर से साड़ी अट्रैक्टिव लगती है। एक्ट्रेस की इस सिंपल प्रिंटेड साड़ी को अट्रैक्टिव उसका बॉर्डर बना रहा है। आप इस साड़ी को किसी फंक्शन में पहन सकती हैं।

पार्टी वियर साड़ी

यंग गर्ल्स इस साड़ी को हाई हील्स के साथ पार्टी में कैरी करके खूबसूरत लग सकती हैं। इससे उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगेंगे।

कॉलेज हो या शादियां, आप Kalki की सिंपल साड़ियों को स्टाइलिश दिखने के लिए कैरी कर सकती हैं। फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (kalkikanmani)