ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, अपनाएं ये तरीका....


By Mahak Singh26, Oct 2022 05:03 PMjagran.com

IRCTC

अगर आप भी IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट नहीं ले पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

कन्फर्म तत्काल टिकट

इसके लिए आपको IRCTC पर एक विकल्प का इस्तेमाल करना होगा, इससे आप बड़ी आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

तत्काल टिकट जल्दी कैसे बुक करें

IRCTC के जरिए आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, इसके लिए आपको मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल करना होगा।

यात्री का विवरण

इस फीचर में आप यात्री का विवरण पहले से भर सकते हैं, इससे आपका काफी समय बचेगा और आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

एसी में बुकिंग

एसी तत्काल टिकट बुकिंग के लिए सुबह 10 बजे तक लॉग इन करना होगा और सीट बुक कर लें।

स्लीपर में बुकिंग

स्लीपर में तत्काल टिकट बुकिंग 11 बजे तक लॉग इन करना होगा और सीट बुक कर लें।

भुगतान

आप UPI भुगतान का विकल्प चुनें और इससे भुगतान करें, इससे आपका समय बचेगा।