यूट्यूबर Armaan Malik की पत्नी पायल ने किया जबरदस्त वेट लॉस, जानें सीक्रेट


By Shradha Upadhyay19, Jun 2024 10:59 PMjagran.com

यूट्यूबर अरमान मलिक

यूट्यूबर अरमान मलिक आज सोशल मीडिया का जाना माना नाम बन चुके हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी उनके फैन फॉलोइंग की संख्या अच्छी खासी है।

अरमान मलिक दो बीवियां

अरमान मलिक के साथ उनकी दोनों बीवियां भी लाइमलाइट में छाई रहती हैं। अरमान की पत्नियां पायल और कृतिका मलिक डेली यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करते हैं। जिसको फैंस खूब पसंद भी करते हैं।

पायल मलिक वेट लॉस

हाल में पायल मलिक ने प्रेग्नेंसी के बाद अपने जबरदस्त वेट लॉस से फैंस को चौंका दिया है। जिसकी बाद पायल से हर कोई उनका फिटनेस सीक्रेट जानना चाहता है।

इसी साल हुई डिलीवरी

आपको बता दी पायल और अरमान मलिक के पहले एक बेटा चीकू है। इसी साल पायल ने दो बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद पायल काफी मोटी हो गई थीं।

पायल मलिक फिटनेस सीक्रेट

तो आइए जान लेते हैं पायल ने कैसे खुद को इतना फिट कर लिया है। छह महीनों में उनका एकदम जीरो हो गया है।

एक्सरसाइज नहीं की स्किप

पायल ने बताया उन्होंने इस दौरान किसी भी दिन अपनी एक्सरसाइज स्किप नहीं की। वो रोजाना जिम में जाकर घंटों वर्कआउट करती थीं।

डाइट में किया ये शामिल

इसके साथ ही पायल ने अपनी डाइट भी कंट्रोल की। वो सुबह खाली पेट गर्म पानी में नींबू और शहद, रात को नमक बंद, अजवाइन का पानी, खाने का पोर्शन आदि फॉलो किया।

व्लॉग डाइट शेयर

पायल अक्सर अपने यू ट्यूब व्लॉग में भी डाइट शेयर करती रहती हैं। उनके यू ट्यूब और इंस्टाग्राम पर मिलियन में फॉलोअर्स हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ