आप भी बना सकते हैं देश का बजट, पास करनी होगी ये परीक्षा


By Mahak Singh01, Feb 2023 03:22 PMjagran.com

देश का बजट

घर का साधारण सा बजट बनाने में लोगों के पसीने छूटने लगते हैं, ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि देश का बजट बनाना कितना मुश्किल होगा?

परीक्षा

क्या आप जानते हैं कि देश का बजट कौन तैयार करता है और इसके लिए उसे कौन सी परीक्षा पास करनी पड़ती है?

सिविल परीक्षा

देश का बजट बनाने के लिए सिविल परीक्षा पास करनी होती है, इसके लिए UPSC हर साल सिविल परीक्षा आयोजित करता है।

तीन फेज में परीक्षा

यह परीक्षा तीन फेज में होती है, UPSC प्री एग्जाम, मेन एग्जाम और दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद इंटरव्यू देना होता है।

अधिकारी

फाइनल रिजल्ट आने के बाद, इसमें कई तरह के अधिकारियों का चयन किया जाता है, इसमें IAS,IPS, IRS और भी कई अधिकारी बनाए जाते हैं।

बजट

जो अधिकारी वित्त मंत्रालय में रहते हैं, वहां कुछ अधिकारी बजट तैयार करते हैं।

पिंक टैक्स के बारे में जानते है आप ?