मुलायम और हाइड्रेटेड बालों के लिए इस्तेमाल करें दही के हेयर मास्क


By Akshara Verma13, May 2025 12:00 PMjagran.com

दही से बनें हेयर मास्क

गर्मियों में धूप के कारण बालों में धूल और पसीना आने लगता हैं, जिसके कारण डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या हो जाती है। साथ ही, बालों की चमक भी खत्म होने लगती है। उन्हें मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आप दही से बने इन हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

दही और शहद हेयर मास्क

दही और शहद से बना हेयर मास्क बालों को शाइनी बनाएगा। साथ ही, खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से छुटकारा देगा। शहद बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।

कैसे बनाएं हेयर मास्क?

मास्क को बनाने के लिए आप 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर, इसे बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से लगाएं। फिर, करीब 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करलें।

दही और एलोवेरा जेल हेयर मास्क

एलोवेरा जेल में अमीनो एसिड पाया जाता है, जो बालों को हाइड्रेट करता है। साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल बालों को टूटने से भी बचाती है। यह स्कैल्प को ठंडक भी प्रदान करता है।

कैसे बनाएं हेयर मास्क?

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 3 चम्मच दही में 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर, करीब 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।

दही और अंडे से बना हेयर मास्क

अंडा बालों को मुलायम और सिल्की बनाने में मदद करता है। साथ ही, गर्मियों में होने वाले वाला डैमेज को भी कंट्रोल करता है।

कैसे बनाएं हेयर मास्क?

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप 2 चम्मच दही और 1 चम्मच अंडा लें। सबसे पहले अंडे को फेंटकर दही में मिलाएं और 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें।

बालों को हेल्दी, मुलायम और हाइड्रेट करने के लिए आप दही से बने इन हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik