सिर दर्द होने पर कौन सा योग करें?


By Ashish Mishra05, Feb 2024 06:45 PMjagran.com

सिर दर्द की समस्या

आजकल कई लोगों में सिर दर्द की समस्या देखी जा सकती है। आइए जानते हैं कि सिर दर्द को दूर करने के लिए कौन से योगासन करने चाहिए?

लाइफस्टाइल में बदलाव

व्यक्ति के खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव होने परर सिर दर्द की समस्या होने लगती है। इस समस्या से बचने के लिए योग करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

योग करना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए योग करना फायदेमंद हो सकता है। इससे मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत होने लगती हैं। इसके अलावा शरीर में होने वाली अन्य समस्याएं भी दूर होने लगती हैं।

बालासन करना

यह योग हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे करने से तंत्रिका तंत्र को आराम मिलने लगता है और सिर दर्द की समस्या भी दूर होने लगती है।

कैसे करें बालासन?

इस आसन को करने के लिए मैट पर घुटने के बल बैठ जाएं। इसके बाद दोनों हाथों को ऊपर की तरफ की उठाना चाहिए। रोजाना ऐसा करने से सिर दर्द दूर होने लगता है।

प्राणायाम करना

अक्सर लोगों को तनाव की समस्या होने पर सिर दर्द होने लगता है। इसे दूर करने के लिए प्राणायाम करना अच्छा माना जाता है। इसे करने से सिर दर्द के साथ-साथ तनाव भी दूर होने लगता है।

शवासन करना

सिर दर्द को दूर करने में शवासन योग काफी फायदा करता है। इसे करने से मानसिक हेल्थ भी बेहतर रहता है और हड्डियां भी मजबूत होने लगती हैं।

कैसे करें शवासन

इस आसन को करने के लिए मैट पर लेट जाएं। पैरों को फैलाते हुए हाथों को ऊपर की तरफ ले जाएं। इसके बाद भुजाओं को अपनी तरफ रखकर कुछ देर तक ऐसे करते रहें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ