ओवरथिंकिंग से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन


By Amrendra Kumar Yadav25, Nov 2023 06:29 PMjagran.com

ओवरथिंकिंग

कुछ लोगों को दिन रात कुछ न कुछ सोचने की शिकायत रहती है। यह समस्या ओवरथिंकिंग कहलाती है।

होती है कई परेशानियां

ओवरथिंकिंग की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इससे तनाव, डिप्रेशन और नींद की समस्या होती है।

करें यह योगासन

इससे बचने के लिए यह योगसन करें, इससे माइंड रिलैक्स होता है और ओवरथिंकिंग से छुटकारा मिलता है।

आदि मुद्रा

यह योगासन ओवरथिंकिंग की समस्या में बहुत कारगर है। इससे स्ट्रेस हार्मोंस कम होते हैं और माइंड रिलैक्स होता है।

कैसे करें?

इसे करने के लिए सबसे पहले पद्मासन की मुद्रा में बैठें फिर अंगूठे से छोटी उंगली के जॉइंटस को छुएं।

मुट्ठी बांधकर घुटनों पर रखें

इसके बाद मुट्ठी बंद करें और मुट्ठी बंदकर घुटनों पर रखें। इसके बाद गहरी सांस लें।

रोजाना करें

इस मुद्रा को रोजाना कम से कम 10-15 मिनट तक करें। धीरे-धीरे इसका समय बढ़ाते जाएं।

दिमाग होता है शांत

इस मुद्रा को रोजाना करने से दिमाग शांत होता है और फालतू के विचार आने बंद होते हैं। इसे रोजाना करने से स्ट्रेस कम होता है, जिससे दिमाग शांत रहता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com