नेक हंप की समस्या से हैं परेशान? करें ये योगासन


By Amrendra Kumar Yadav22, Oct 2023 10:42 AMjagran.com

नेक हंप

घंटो तक कंप्यूटर और लैपटॉप पर गर्दन झुकाए रहने से या गलत पॉश्चर में बैठने से नेक हंप की समस्या होती है।

फैट होता है जमा

इस समस्या में व्यक्ति की गर्दन पर बहुत सारा फैट जमा हो जाता है, जिससे लुक खराब हो जाता है।

योगासन

इस समस्या से बचने के लिए इन योगासन को अपना सकते हैं। इनसे बॉडी पॉश्चर सुधरता है और इस समस्या से निजात मिलती है।

भुजंगासन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर पेट के बल लेटते हुए कोहनियों को कमर से लगाकर हथेलियां ऊपर की ओर रखें। धीरे-धीरे सांस लेते हुए छाती को ऊपर की ओर उठाएं और पेट को ऊपर की ओर उठाएं।

30 सेकंड

इस स्थिति में 30 सेकंड तक रहें और फिर धीरे-धीरे पेट और पीठ को नीचे लाने की कोशिश करें।

बालासन

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठकर शरीर का भार एड़ियों पर डालकर गहरी सांस भरते हुए झुकें। सीना जांघों से छुए, माथे से फर्श को छूने की कोशिश करें।

शोल्डर बेंड

नेक हैंप की परेशानी से निपटने के लिए यह एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। इसे 2 मिनट डेली करना चाहिए।

नेक फैट से आजादी

इससे नेक फैट कम होता है, इसे करने के लिए कमर पर हाथ रखकर कंधों को आगे-पीछे करें और ऐसा करते समय कंधे सीधे रखें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM