Yearly Rashifal 2023: जानिए, तुला राशि के जातकों का कैसा होगा नया साल


By Abhishek Pandey19, Dec 2022 02:19 PMjagran.com

तुला राशि का राशिफल

नववर्ष 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे अधिकतर लोग चिंता में होते हैं कि आने वाला साल कैसा होगा।

उत्तम होगा यह वर्ष

तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष लाभदायक रहेगा। नया व्यापार शुरू करने के लिए यह वर्ष उत्तम है। इस वर्ष जातक की योजनाएं क्रियान्वित होंगी।

धन लाभ

वर्ष के शुरुआत में जातक को आकस्मिक धन लाभ होने के योग हैं। लेकिन दिखावे के कारण खर्च अधिक बढ़ने से तंगी का सामना कर सकते हैं।

पदोन्नति के योग

मार्च से अप्रैल माह के दौरान कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा घर के लोगो से अहम को लेकर ठनेगी। इस वर्ष नौकरी पेशा वर्ग में रुकी हुई पदोन्नति होने के योग है।

खर्च

जातक को भूमि-भवन का सुख कम मिलेगा उल्टे इनपर खर्च ही करना पड़ेगा।

सेहत के प्रति रहें सचेत

जुलाई माह से अक्टूबर माह के बीच सेहत को लेकर सचेत रहने की सलाह दी जाती है।

मान सम्मान में होगी वृद्धि

यह वर्ष मान सम्मान और प्रतिष्ठा देने वाला रहेगा। अगस्त माह में कोई करीबी दोस्त या रिश्तेदार से धोखा मिल सकता है, सचेत रहने की आवश्यकता है।