नववर्ष 2023 शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे अधिकतर लोग चिंता में होते हैं कि आने वाला साल कैसा होगा।
तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष लाभदायक रहेगा। नया व्यापार शुरू करने के लिए यह वर्ष उत्तम है। इस वर्ष जातक की योजनाएं क्रियान्वित होंगी।
वर्ष के शुरुआत में जातक को आकस्मिक धन लाभ होने के योग हैं। लेकिन दिखावे के कारण खर्च अधिक बढ़ने से तंगी का सामना कर सकते हैं।
मार्च से अप्रैल माह के दौरान कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा घर के लोगो से अहम को लेकर ठनेगी। इस वर्ष नौकरी पेशा वर्ग में रुकी हुई पदोन्नति होने के योग है।
जातक को भूमि-भवन का सुख कम मिलेगा उल्टे इनपर खर्च ही करना पड़ेगा।
जुलाई माह से अक्टूबर माह के बीच सेहत को लेकर सचेत रहने की सलाह दी जाती है।
यह वर्ष मान सम्मान और प्रतिष्ठा देने वाला रहेगा। अगस्त माह में कोई करीबी दोस्त या रिश्तेदार से धोखा मिल सकता है, सचेत रहने की आवश्यकता है।