Yearly Rashifal 2023: जानिए, मेष राशि के जातकों का कैसा होगा नया साल


By Abhishek Pandey16, Dec 2022 12:51 PMjagran.com

मानसिक क्लेश

वर्ष 2023 आपका पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा रहेगा, लेकिन शुरुआती महीनों में मानसिक क्लेश किसी न किसी कारण से लगा ही रहेगा।

व्यवसायी वर्ग

कोई भी काम बिना झंझट में पड़े सफल नही हो सकेगा। व्यवसायी वर्ग को भी जोखिम लेने के बाद ही सफलता मिल सकेगी।

धन की आमद

पुराने कार्य पूर्ण होने अथवा उधारी की वापसी पर भी धन की आमद होगी। उधार किसी को ना दे अन्यथा वापसी में परेशानी आएगी। घर का वातावरण एवं सेहत दोनों बदलते रहेंगे।

घर बनाने का सपना होगा पूरा

वर्ष के प्रथम माह में शनि ग्रह ग्यारहवें घर में गोचर करेंगे जिससे जातक को वाहन सुख, खुद का घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है, मेष राशि वालों का व्यक्तित्व ऊपर से कठोर पर सरल हृदय के होते हैं।

नौकरीपेशा लोगों की तरक्की

वर्ष के मध्य में नौकरीपेशा लोगों की तरक्की होने के पूर्ण योग हैं। जो विद्यार्थी कई वर्षो से सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, वह अप्रैल से नवंबर माह के मध्य नौकरी हासिल कर सकते हैं।

महिलाओं का कैसा रहेगा साल

महिलाओं को इस वर्ष मिलाजुला परिणाम मिलेगा, पर शादी के मामले में यह वर्ष सुखद अनुभूति देगा जिन जातकों की शादी होने में दिक्कत आ रही है उन्हे इस वर्ष अपने पसंद का पार्टनर मिल सकता है।

सावधानी बरतने की जरूरत

वर्ष के अंत में मेष राशि के जातकों को वाहन चलाने में सावधानी बरतनी चाहिए। जातक को सेहत से अनदेखी करना महंगा पड़ सकता है।

हनुमान जी की करें पूजा

मेष राशि के जातकों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए और हर मंगलवार हनुमान मंगल कवच का पाठ करना चाहिए और मूंगा रत्न धारण करना चाहिए।