अजय देवगन की दृश्यम 2 और मिली समेत ये हैं इस साल की रीमेक फिल्में


By Arbaaj26, Dec 2022 04:05 PMjagran.com

दृश्यम 2

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। अजय की फिल्म मलयालम की फिल्म दृश्यम 2 की रीमेक है।

मिली

जाह्वनी कपूर की नवंबर में रिलीज हुई फिल्म मिली मलयालम की फिल्म हेलेन की रीमेक हैं।

विक्रम वेधा

सैफ अली खान और ऋतिक की एक्शन फिल्म विक्रम वेधा भी साउथ फिल्म की रीमेक हैं।

बच्चन पांडे

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे तमिल फिल्म जिगरठंडा की रिमेक हैं।

भूल भुलैया 2

कार्तिक आर्यान की भूल भुलैया 2 मलयालम फिल्म मणिचित्राथझु की रीमेक हैं। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा तब्बू और कियारा ने भी अहम भूमिका निभाई हैं।

ALL PHOTO CREDIT: INSTAGRAM