वैसे तो कृति सेनन अपने हर लुक में बवाल मचाती हैं, लेकिन साल 2022 में डीवा के ये गाउन लुक्स जमकर इंटरनेट और वायरल हुए।
एक्ट्रेस का ये हाई स्लिट लेटेक्स गाउन इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था।
कृति ने अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के वक़्त यह इस मिरर वर्क गाउन कैरी किया था। डीवा का ये लुक भी जमकर छाया।
डीवा का ये हॉट रेड कलर का डीपनैक गाउन भी काफी सुर्खियों में रहा था। जिसे कृति ने एक अवार्ड फंक्शन में कैरी किया था।
अभिनेत्री का ये एनिमल प्रिंट वेलवेट ब्लू कलर गाउन लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
कृति के इस बेबी पिंक कलर के कट आउट गाउन लुक ने भी जमकर तारीफ बटौरी थीं।