कोहली की फैन है ये विदेशी महिला क्रिकेटर, लेना चाहती हैं तस्वीर


By Farhan Khan20, Aug 2024 04:15 PMjagran.com

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली के फैन भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।

जारा जेटली

अब इस फैन की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। जो कि न्‍यूजीलैंड की युवा स्पिनर जारा जेटली है। जिनकी उम्र मात्र 22 साल है।

कोहली के साथ फोटो शेयर

जारा ने एक पॉडकास्‍ट में कहा कि वह कोहली को गेंदबाजी करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि वो इंस्‍टाग्राम पर कोहली के साथ एक फोटो भी पोस्‍ट करेंगी।

वेलिंगटन को जिताने में अहम भूमिका

जारा के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने महिला सुपर स्मैश के पिछले सीजन में वेलिंगटन को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

1 रन से हराया

ऑकलैंड के ईडन पार्क में हुए फाइनल में द ब्लेज ने कैंटरबरी को 1 रन (DLS) से हराया था।

9 विकेट चटकाए

जारा ने 10 मैच में 5.59 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए। वन डे प्रतियोगिता में वेलिंगटन उपविजेता रहा।

17 विकेट चटकाए

वहीं, जारा ने 11 मैच में 3.71 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट चटकाए। इस युवा गेंदबाज की नजर जल्द से जल्द राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने पर है।

ये युवा महिला खिलाड़ी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com