Vinayak Chaturthi पर इन शुभ योग में करें पूजा, होगी धन वर्षा


By Ashish Mishra21, May 2025 11:50 AMjagran.com

Vinayak Chaturthi 2025

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी पर किन योग में पूजा करना चाहिए?

विनायक चतुर्थी कब है?

पंचांग के अनुसार, 30 मई 2025 को विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी। इस दिन गणेश जी की पूजा करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है।

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी की शुरुआत 29 मई को देर रात 11 बजकर 18 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 30 मई को रात 09 बजकर 22 मिनट पर होगा।

वृद्धि योग का संयोग

विनायक चतुर्थी पर दोपहर 12 बजकर 58 मिनट से वृद्धि योग का संयोग बन रहा है। इस योग में गणेश जी की पूजा करने सो सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

भद्रावास योग

विनायक चतुर्थी पर सुबह 10 बजकर 14 मिनट से दोपहर 03 बजकर 42 मिनट तक भद्रावास योग रहेगा। इस योग में भी पूजा करना लाभकारी माना जाता है।

सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग

चतुर्थी तिथि पर इन दोनों योग का संयोग सुबह 05 बजकर 24 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। इन योग में गणपति की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होने लगते हैं।

आर्थिक स्थिति होगी बेहतर

धन की कमी का सामना करने वाले लोगों को विनायक चतुर्थी पर इन शुभ योग में गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।

परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन

विनायक चतुर्थी पर गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने से परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। इसके साथ ही, तरक्की के योग बनते हैं।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ