मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन उनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है। हनुमान जी की कृपा से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
बजरंगबली भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। ऐसे में हनुमान जी के साथ-साथ भगवान श्रीराम की भी पूजा करनी चाहिए।
हनुमान जी के साथ राम जी की पूजा करने से बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
इस दिन सुबह जल्दी उठें और मंदिर की साफ-सफाई करें। इसके बाद चौकी पर हनुमान जी और श्रीराम जी की प्रतिमा स्थापित करें।
पूजा करते समय चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए। इसके साथ ही हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं और विधि-विधान से पूजा करें।
पूजा के समय श्रीराम चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से भगवान राम और बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती है, जिससे रुके हुए कार्यों में सफलता मिलती है।
श्रीराम चालीसा का पाठ करने के बाद हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों का जाप करने से जीवन में आने वाले कष्टों से छुटकारा मिलता है।
मंत्रों का जाप करने के बाद आरती का पाठ जरूर करें। ऐसा करने से पूजा का पूर्ण फल मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
हनुमान जी के साथ में भगवान श्रीराम की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। धर्म और अध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM