रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।
यह पर्व सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है।
इस त्यौहार इन खास संदेशों को अपने भाई बहन को भेज सकते हैं।
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना !
राखी का त्योहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है, बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है।
भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार कभी न हो बीच कोई तकरार हर दिन खुशियां रहे बरकरार दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !
चन्दन की डोरी फूलों का हार सावन का महीना और राखी का त्योहार, जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com