Raksha Bandhan 2023: भाई-बहन को इन मैसेज से करें विश


By Amrendra Kumar Yadav30, Aug 2023 11:19 AMjagran.com

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं।

30 और 31 अगस्त

यह पर्व सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जा रहा है।

खास संदेश

इस त्यौहार इन खास संदेशों को अपने भाई बहन को भेज सकते हैं।

मेरी बहना

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना !

राखी का त्यौहार

राखी का त्योहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है, बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है।

प्यार

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार कभी न हो बीच कोई तकरार हर दिन खुशियां रहे बरकरार दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !

चंदन

चन्दन की डोरी फूलों का हार सावन का महीना और राखी का त्योहार, जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।

बहन का प्यार

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com