प्रियजनों को इन प्यारे संदेशों से दें जितिया व्रत की शुभकामनाएं


By Farhan Khan25, Sep 2024 12:38 PMjagran.com

जितिया व्रत

हर साल आश्विन माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत किया जाता है। इस साल यह व्रत बुधवार, 25 सितंबर 2024 को किया जाएगा।

संतान की सुरक्षा की कामना

जितिया व्रत को मुख्य रूप से माताएं अपनी संतान की सुरक्षा व अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ रखती हैं।

संतान से वियोग न सहना

जितिया व्रत के बारे में यह कहा जाता है कि जो भी माता श्रद्धापूर्वक इस व्रत को करती है, उसे जीवन में कभी भी अपनी संतान से वियोग नहीं सहना पड़ता।

इन संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं

आप अपने प्रियजनों व मित्रों को इस खास पर्व की शुभकामनाएं इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं। आइए इन संदेशों के बारे में जानें।

जितिया व्रत की शुभकामनाएं

संतान को मिले लंबी आयु, बच्चे को मिले खुशियां अपार। मुबारक हो सबको जितिया का त्योहार

जितिया व्रत की शुभकामनाएं

आपके व्रत का तप रंग लाए, भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाए, संतान के जीवन में खुशहाली आए

जितिया व्रत की शुभकामनाएं

जितिया व्रत है, गवाह ममत्व का मां को नमन है, जो प्रतिरूप हैं ईश्वर का नमन मां तुमको, बारम्बार नमन है !

जितिया व्रत की शुभकामनाएं

हो लंबी आयु मेरे लाल, बढ़ाओ परिवार का मान। मां ने रखा है जितिया व्रत, तुम करो कुल का गुणगान।

इन संदेशों के जरिए आप जितिया व्रत की शुभकामनाएं दे सकते हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com