चेहरे पर बर्फ की मसाज करने से क्या होता हैं?


By Akshara Verma17, Apr 2025 03:30 PMjagran.com

बर्फ की मसाज करने के फायदे

गर्मियां आते ही हमें त्वचा पर काफी परेशानियां होने लगती हैं। इस दौरान चेहरे पर टैनिंग और डलनेस के साथ-साथ स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। आइए जानते हैं कि चेहरे पर बर्फ की मसाज करने से क्या फायदे होते हैं।

सूजन में कमी

चेहरे पर बर्फ की मसाज करने से सूजन में कमी होती है। साथ ही, यह मुंहासों को ठीक करती है। इसी के साथ आपका चेहरा ग्लोइंग होता है।

ऑयल कंट्रोल

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आप बर्फ से जरूर मसाज करें। यह चेहरे के ऑयल को कंट्रोल करता है। साथ ही, चेहरे को फ्रेश करता है।

आंखों की सूजन में कमी

क्या आप जानते हैं बर्फ की मसाज आपकी आंखों की पफीनेस को कम करने में काफी मदद करती है। साथ ही, डार्क सर्कल्स को भी कम करती है। आप 15- 20 मिनट के लिए इसे करा करें।

टैनिंग से राहत

ज्यादातर लोगों को गर्मियों में चेहरे पर टैनिंग होने लगती है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो रोज सोने से पहले बर्फ से पूरे चेहरे की मसाज करा करें।

ग्लोइंग स्किन

आप अपनी डल स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन पर मौजूद रिंकल्स की समस्या में राहत मिलेगी।

मेकअप करने से पहले

अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लंबे समय तक के लिए चेहरे पर बना रहे, तो आप रोज चेहरे को बर्फ से अच्छे से मसाज करें। यह स्किन को तैयार करता है। साथ ही, मेकअप को भी हाइलाइट करता है।

टाइट स्किन

बर्फ की मसाज करने से आपकी त्वचा टाइट होने लगती है, जो चेहरे को काफी अट्रैक्टिव बनती हैं। आप रोज 15-20 मिनट के लिए फेस को बर्फ मसाज दिया करें।

आप रोज चेहरे पर बर्फ से अच्छे से मसाज करा करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik