आपने जींस में एक बेहद छोटी सी पॉकेट लगी हुई देखी होगी। यह जेब बेहद छोटी होती है, जिसमें आप एक सिक्के से ज्यादा कुछ नहीं रख सकते।
आज हम आपको बताएंगे कि आखिर जींस में क्यों होती है छोटी जेब? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें। ताकि आपको भी जानकारी हो सकें।
जींस में लगी इस छोटी पॉकेट को वॉच पॉकेट कहा जाता है। 19वीं सदी में जब जींस का आविष्कार हुआ था, तब घड़ियां कलाई पर नहीं, बल्कि जेब में रखी जाती थीं।
इन घड़ियों को पॉकेट वॉच कहा जाता था। जींस की इस छोटी पॉकेट को खासतौर से इन पॉकेट वॉच को रखने के लिए डिजाइन किया गया था।
यह पॉकेट इतनी छोटी इसलिए बनाई गई थी, ताकि पॉकेट वॉच सुरक्षित रूप से फिट हो जाए और काम करते समय बाहर न निकले।
पॉकेट वॉच को संभालकर रखा जा सके इसलिए इस जेब को बनाया जाता था, लेकिन इतना ही नहीं, उस वक्त जींस सभी के लिए नहीं बनाई गई थी।
जींस का आविष्कार मूल रूप से मजदूरों के लिए किया गया था क्योंकि उन्हें ऐसी पैंट की जरूरत थी, जो मजबूत हो और आसानी से फटे नहीं।
आज के समय में लोग इस छोटी पॉकेट में सिक्के, चाबियां या अन्य छोटी चीजें रखते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com