Dry Fruits खाने से बचें ये लोग, हो जाएंगे परेशान


By Ashish Mishra05, Jan 2025 04:00 PMjagran.com

ड्राई फ्रूट्स

अक्सर लोग ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं। इसे खाने से शरीर को कई फायदे भी होते हैं। वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं, जिसे ड्राई फ्रूट्स खाने से बचना चाहिए।

खानपान पर ध्यान देना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए खाने-पीने वाली चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए।

ड्राई फ्रूट्स न खाएं ये लोग

कई बीमारियों में ड्राई फ्रूट्स खाने से बिल्कुल परहेज करना चाहिए। इस दौरान इसे खाने से परेशानियां बढ़ सकती हैं।

शुगर के मरीज न खाएं

ड्राई फ्रूट्स में चीनी की पर्याप्त मात्रा होती है। शुगर के मरीजों को ड्राई फ्रूट्स खाने से बचना चाहिए। इसे खाने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पेट की समस्या

ड्राई फ्रूट्स में अधिक मात्रा में फाइबर होता है। अगर आप पेट से जुड़ी समस्या से ग्रसित हैं, तो ड्राई फ्रूट्स खाने से बचें। कई बार इसे खाने से पेट खराब हो जाता है।

वजन कम करने वाले लोग

अगर आप वजन घटाना चाहते हैं, तो ड्राई फ्रूट्स खाने से बचें। इसमें कैलोरी की पर्याप्त मात्रा होती है, जो वजन को बढ़ा सकती है। ड्राई फ्रूट्स खाने से वजन बढ़ने लगता है।

चेहरे की समस्या

अगर आप स्किन प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं, तो ड्राई फ्रूट्स खाने से बचें। इसकी तासीर गर्म होती है, जिससे चेहरे पर पिंपल्स, स्किन में इचिंग जैसी समस्या को पैदा हो सकती है।

ड्राई फ्रूट्स खाने के फायदे

अगर आप हेल्दी हैं और ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर रहे हैं, आपकी याददाश्त मजबूत होगी। इसके साथ ही, एनीमिया की समस्या नहीं होगी और हार्ट भी हेल्दी रहेगा।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ