हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बेहद महत्व है। लगभग हर भारतीय के घर में ये पौधा देखने को मिल जाता है। हालांकि, ये सिर्फ धर्म ही नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक लिहाज के लिए भी बेहद खास माना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि रोज सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसकी पत्तियां शरीर को बीमारियों से बचाने में मदद करता है और इम्यूनिटी को बढ़ाता है।
इतना ही नहीं, ये सर्दी-खांसी से राहत दिलाने के लिए रामबाण इलाज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए यह हानिकारक नहीं हो सकता है। जी हां, आइए जानते हैं किसे तुलसी का पत्ता नहीं खाना चाहिए।
तुलसी के पत्ते सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आप लो ब्लड शुगर के मरीज हैं, तो तुलसी के पत्तों का सेवन करने से बचें। अगर आप यह खाते हैं को इससे चक्कर आना, थकान, कमजोरी और बेहोशी से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।
अक्सर गर्भवती महिलाओं को तुलसी के पत्ते की सलाह नहीं दी जाती है। अगर आप प्रेग्नेंसी में इसका सेवन करती हैं, तो गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है।
थायरॉइड के मरीजों को तुलसी के पत्ते का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। यह आपके थायरॉइड हार्मोन की एक्टिविटी को बढ़ा सकती है, जिससे आपकी दवाओं को असर नहीं होगा।
अगर आप ब्लड थिनर यानी खून पतला करने वाली दवाइयां ले रहे हैं, तो ऐसे में तुलसी के पत्ते का सेवन न करें।
अगर आपकी हाल ही में किसी भी चीज की सर्जरी हुई है, तो ऐसे में तुलसी के पत्ते खाने से बचें। यह घाव भरने के प्रोसेस को धीमा करता है, जिससे जल्दी से घाव नहीं भरता है।
हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva