मेथी का पानी इन लोगों के लिए हो सकता है जहर, पीने से बचें


By Ashish Mishra05, Dec 2024 10:00 PMjagran.com

मेथी का पानी

अक्सर लोग मेथी का पानी पीना पसंद करते हैं। इससे शरीर को कई फायदे होते हैं। वहीं, कई लोग ऐसे होते हैं, जिसे मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए?

खानपान पर ध्यान देना

शरीर को हेल्दी रखने के लिए खानपान पर ध्याान देना चाहिए। इसके लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए। इससे हेल्थ बेहतर रहता है।

मेथी का पानी न पिएं ये लोग

कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए मेथी का पानी पीने से हेल्थ से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।

गैस की समस्या

कुछ लोगों को मेथी का पानी पीने से अपच की समस्या होने लगती है, जिससे खट्टी डकारें आने लगती है और पेट में गैस बन सकती है। कई बार व्यक्ति को दस्त की समस्या भी होने लगती है।

एलर्जी की समस्या

कई लोगों के मेथी के पानी पीने से एलर्जी होने लगती है। ऐसे में स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली या सूजन की समस्या होने लगती है। अगर आपको मेथी से एलर्जी है, तो इसका पानी पीने से बचें।

सांस से जुड़ी समस्या

कुछ लोगों को मेथी का पानी पीने से सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। इससे उन अंगों पर असर पड़ सकता है, जो सांस लेने में मदद करते हैं। मेथी का पानी ऐसे लोगों के लिए जहर हो सकता है।

गर्भवती महिलाएं

कई शोध के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को मेथी का पानी पीने से बचना चाहिए। इसे पीने गर्भपात की समस्या हो सकती है। इसे पीने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

आंख की रोशनी बरकरार रखना

मेथी के पानी में विटामिन-ए होते है, जो आंख के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे पीने से आंख की रोशनी बरकरार रहती है और मोतियाबिंद जैसी समस्या होने का भी खतरा नहीं रहता है।

पढ़ते रहें

शरीर को हेल्दी रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ