कौन हैं पंचायत की 'रिंकी'? जिसने एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी नौकरी


By Priyam Kumari02, Jul 2025 03:35 PMjagran.com

पंचायत के किरदार

वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन इस वक्त फैंस के दिलों में राज कर रही है। यह एक मजेदार सीरीज है, जिसे ओटीटी लवर्स देखना खूब पसंद कर रहे हैं।

फुलेरा प्रधान की बेटी

खासकर इस सीजन में फुलेरा के प्रधान की बेटी का किरदार निभाने वाली रिंकी उर्फ ​​सांविका का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।

रिंकी का बढ़ाया स्क्रीन टाइम

पंचायत की रिंकी का स्क्रीन टाइम काफी बढ़ाया गया है, जिसके चलते अब रिंकी के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित हैं। आइए जानते हैं सान्विका के बारे में।

You may also like
अरे इंडिया वालो... Mawra Hocane समेत इन 4 पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम से ह
'पंचायत' की मंजू देवी ही नहीं, नीना इन रोल्स में भी आ चुकी हैं नजर

कौन हैं पंचायत की रिंकी?

पंचायत में रिंकी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस का असली नाम पूजा सिंह है, लेकिन स्टेजनेम के लिए उन्होंने अपना नाम सान्विका किया है।

कहां से हैं सान्विका?

बता दें कि सान्विका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने शिक्षा के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

सान्विका का करियर

आपको बता दें कि ओटीटी दुनिया में आने से पहले सान्विका बेंगलुरु की एक कंपनी में जॉब करती थीं, लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा, तब वह एक्ट्रेस बनने मुंबई आ गईं।

फुलेरा के पास है रिंकी का घर

पंचायत वेब सीरीज में जिस फुलेरा गांव को दिखाया गया है, वह असल में भोपाल के सीहोर जिले के महोड़िया गांव है। बता दें कि सान्विका का असली घर फुलेरा के पास ही है।

घरवालों से छुपकर की एक्टिंग

आपको जानकर हैरानी होगी कि सान्विका ने परिवार वालों की इजाजत के बिना एक्टिंग करियर की मायानगरी में आईं। अब उन्होंने पंचायत से खूब फेम कमाया है।

पंचायत के किरदारों से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDb