वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन इस वक्त फैंस के दिलों में राज कर रही है। यह एक मजेदार सीरीज है, जिसे ओटीटी लवर्स देखना खूब पसंद कर रहे हैं।
खासकर इस सीजन में फुलेरा के प्रधान की बेटी का किरदार निभाने वाली रिंकी उर्फ सांविका का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
पंचायत की रिंकी का स्क्रीन टाइम काफी बढ़ाया गया है, जिसके चलते अब रिंकी के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित हैं। आइए जानते हैं सान्विका के बारे में।
पंचायत में रिंकी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस का असली नाम पूजा सिंह है, लेकिन स्टेजनेम के लिए उन्होंने अपना नाम सान्विका किया है।
बता दें कि सान्विका मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने शिक्षा के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
आपको बता दें कि ओटीटी दुनिया में आने से पहले सान्विका बेंगलुरु की एक कंपनी में जॉब करती थीं, लेकिन नौकरी में उनका मन नहीं लगा, तब वह एक्ट्रेस बनने मुंबई आ गईं।
पंचायत वेब सीरीज में जिस फुलेरा गांव को दिखाया गया है, वह असल में भोपाल के सीहोर जिले के महोड़िया गांव है। बता दें कि सान्विका का असली घर फुलेरा के पास ही है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सान्विका ने परिवार वालों की इजाजत के बिना एक्टिंग करियर की मायानगरी में आईं। अब उन्होंने पंचायत से खूब फेम कमाया है।
पंचायत के किरदारों से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram & IMDb