छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। विक्की कौशल से लेकर फिल्म में बाकी किरदारों की भी काफी तारीफ हो रही है।
दरअसल, स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस के बीच एक और अभिनेता ने फिल्म में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और यह अभिनेता हैं विनीत कुमार सिंह।
विनीत कुमार सिंह ने छावा में कवि कलश की भूमिका निभाई है। उन्होंने इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्काबाज जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को बड़ी उम्दा तरीके से निभाया है, जिसके चलते हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।
विनीत कुमार सिंह का जन्म 28 अगस्त 1978 वाराणसी में हुआ था। एक्टर एक नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्लेयर रह चुके हैं। साथ ही, मेडिकल कॉलेज में टॉप भी किया है।
विनीत को पैरेंट्स के प्रेशर में आकर मेडिकल की पढ़ाई करनी पड़ी, लेकिन उन्हें अभिनेता बनाना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने एक्टर बनने की चाह कभी नहीं छोड़ी। वहीं, विनीत ने संजय दत्त की फिल्म पिताह से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
बता दें कि फिल्म पिताह फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद विनीत को फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। फिर उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपना अभिनय दिखाया।
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@vineet_ksofficial) & IMDb