शादी का सीजन चल रहा है और लड़कियों को सुंदर और स्टाइलिश दिखने की चाह हमेशा होती है। इस अवसर पर हर कोई चमकीले कलर जैसे पिंक, रेड और ऑरेंज कलर काफी पसंद करता है। अगर आप शादी में चांद सा नूर चाहती हैं, तो इस बार वाइट कलर ट्राई करें, जो देखने में ही काफी क्लासिक और रॉयल लुक देगा
जाह्नवी कपूर इस प्लेन वाइट पर्ल वाली डिजाइनर साड़ी और ब्लाउज में एक एलिगेंट लुक दे रही है। इस साड़ी को अपने किसी करीबी की शादी में पहनकर रिश्तेदारों को जला सकती हैं।
यह ब्लाउज काफी क्लासिक और रॉयल लुक दे रहा है। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप शादी में भी पहन सकती हैं। आप इस स्वीटहार्ट ब्लाउज को हैवी सिल्वर ज्वेलरी के साथ पहनकर रॉयल लुक देंगी।
शादी में क्लासी और सेसी लुक पाने के लिए यह लहंगा आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। इस आउटफिट के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको किसी दूर की शादी में जाना है और आप सिंपल लुक लेने की सोच रही है, तो Mrunal Thakur का यह लुक आप आराम से ट्राई कर सकती हैं।
सुंदर और अट्रैक्टिव ब्लाउज के साथ यंग गर्ल्स भी इस साड़ी को पहनकर शादी में बवाल मचा सकती हैं। इस लुक पर आपका टाइट बन हेयर स्टाइल चार चांद लगा देगा।
शादी में जरूरी नहीं कि आप सिर्फ साड़ी या लहंगा ही पहने। आप Sonam Kapoor जैसी इस वाइट डिजाइनर ड्रेस को स्टाइलिश बनाकर पहन सकती है। इससे सब लोग आपको ही नोटिस करेंगे।
अगर आप भी वेडिंग सीजन में कुछ हटकर, स्टाइलिश और एलिगेंट पहनने को सोच रही हैं, तो वाइट कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram