हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, सभी संकट होंगे दूर


By Amrendra Kumar Yadav31, Oct 2023 12:49 PMjagran.com

मंगलवार का दिन

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

मिलती है सफलता

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को करियर और बिजनेस में सफलता मिलती है।

व्रत का पालन

इस दिन लोग हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए व्रत का पालन करते हैं और आशीर्वाद की कामना करते हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए इन मंत्रों का जाप करें।

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

वायुपुत्र ! नमस्तुभ्यं पुष्पं सौवर्णकं प्रियम् | पूजयिष्यामि ते मूर्ध्नि नवरत्न – समुज्जलम् ||

ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।

मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर | यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||

करें आरती

मंत्रों का जाप करने के बाद हनुमान जी की आरती करें, इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होता है।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM