ज्यादा प्यास लगना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत


By Farhan Khan31, May 2024 04:13 PMjagran.com

गर्मी का कहर

आजकल पूरे भारत में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, ऐसे में खुद को डिहाइड्रेट रखने के लिए सबसे अच्छा और सस्ता उपाय ये है कि हम रेगुलर पानी पीते रहे हैं।

बार-बार प्यास लगना

आपने देखा होगा कि कई लोग जब प्यास बुझाने के लिए कई ग्लास पानी पी जाते हैं, या फिर ठंडे जूस और सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन करते हैं उसके बाद भी हर वक्त गला सूखा हुआ लगता है।

इस बीमारी के हो सकते हैं संकेत

ऐसी स्थिति को बिलकुल हल्के में न लें क्योंकि ये खतरनाक है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हद से ज्यादा प्यास लगना किस बीमारी के संकेत हो सकते हैं।

डिहाइड्रेशन

अगर आपको पानी पीने के बाद भी बार-बार प्यास लग रही है तो यह डिहाइड्रेशन की कमी का संकेत हो सकता है। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी देर में गले को भिगोते रहें।

ड्राई माउथ

कई लोगों को मुंह में सलाइवा उचित मात्रा में नहीं बनता जिससे उनका मुंह सूखा-सूखा लगता है और बार-बार पानी पीने के बावजूद प्यास नहीं बुझती।

डायबिटीज

ये एक ऐसी बीमारी है जिसे कई बीमारियों की जड़ कहा गया है। मधुमेह के मरीजों की एक बड़ी परेशानी है कि उन्हें प्यास काफी ज्यादा लगती है।

जंक फूड

अगर आप खाने में जंक फूड या काफी ज्यादा मिर्च और मसालेदार भोजन कर रहे हैं तो बार-बार प्यास लगना लाजमी है।

अनीमिया

शरीर में खून की कमी को अनीमिया कहा जाता है, इस हालात में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है, यही वजह है कि बार-बार पानी पीने के बाद भी प्यास लगनी बंद नहीं होती।

अगर आपको भी बार-बार प्यास लग रही है तो यह इन बीमारियों के संकेत हो सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com