घर के मंदिर में कौन से भगवान की फोटो नहीं रखनी चाहिए?


By Ashish Mishra08, Dec 2024 03:00 PMjagran.com

घर के मंदिर में फोटो रखना

अक्सर लोग घर के मंदिर में कई देवी-देवताओं की फोटो रखकर पूजा करते हैं। ऐसे में कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि घर के मंदिर में कौन से भगवान की फोटो नहीं रखनी चाहिए?

वास्तु शास्त्र

घर में किसी भी चीज को रखते समय वास्तु के नियमों का पालन करना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से वास्तु दोष होने का खतरा बढ़ जाता है।

मंदिर में कौन-सी फोटो न रखें?

वास्तु के अनुसार, कई देवी-देवता ऐसे होते हैं, जिनकी फोटो को घर के मंदिर में रखना वर्जित माना जाता है। इन फोटो को रखने से घर में क्लेश की स्थिति पैदा हो सकती है।

शिव की नटराज की मूर्ति

भगवान भोलेनाथ की नटराज की मूर्ति को घर में नहीं रखना चाहिए। इस मूर्ति या फोटो को रखना वर्जित माना जाता है। इसे रखने से परिवार के सदस्य परेशान हो सकते हैं।

मां लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में फोटो न रखें

घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में फोटो नहीं रखनी चाहिए। मंदिर में मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और सरस्वती की बैठे हुए अवस्था वाली फोटो ही रखनी चाहिए।

मां काली की मूर्ति न रखें

घर के मंदिर में मां काली और मां दुर्गा के विध्वंशक रूप वाली फोटो नहीं रखनी चाहिए। इसे रखने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

शनि देव की फोटो न रखें

घर के मंदिर में शनि देव की मूर्ति रखना वर्जित माना जाता है। इसे रखने से आपको कष्टों का सामना करना पड़ सकता है और बनते हुए काम बिगड़ने लगते हैं।

कार्य में मिल सकती है असफलता

घर के मंदिर में इन फोटो को रखने से बनते हुए कार्य भी बिगड़ सकते हैं। इसके साथ ही, परिवार के लोगों की तरक्की रुक जाती है।

पढ़ते रहें

घर के मंदिर में रखने वाली चीजों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ