प्रवेश द्वार में किस भगवान की फोटो लगानी चाहिए?


By Ashish Mishra10, Sep 2024 12:53 PMjagran.com

प्रवेश द्वार पर फोटो लगाना

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग घर के मुख्य द्वार पर भगवान की फोटो लगाए रहते हैं। आइए जानते हैं कि प्रवेश द्वार पर किस भगवान की फोटो लगानी चाहिए?

वास्तु शास्त्र

घर में किसी भी चीज को रखते समय वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना चाहिए। इन नियमों का पालन न करने से वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है।

प्रवेश द्वार पर लगाएं इन देवताओं की फोटो

कई देवी-देवताओं की तस्वीर को प्रवेश द्वार पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है। इसके साथ ही, परिवार में किसी तरह की बुरी आत्माओं का प्रवेश नहीं होती है।

गणेश जी की फोटो लगाएं

वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर लगाना बेहद शुभ होता है। इस तस्वीर को लगाने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

घर में गणेश जी की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। इसके अलावा, परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

सूर्य की मूर्ति लगाएं

वास्तु के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर तांबे का सूर्य लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसे लगाने से परिवार में खुशहाली बना रहती है और सदस्य तरक्की करते हैं।

मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाएं

आप घर के प्रवेश द्वार पर मां लक्ष्मी की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी कमल पर विराजमान रहें।

नहीं होगी धन की कमी

प्रवेश द्वार पर मां लक्ष्मी की तस्वीर लगाने से धन की कमी नहीं होती है। इन तस्वीरों को लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।

पढ़ते रहें

वास्तु से जुड़े नियमों को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ